three-children-and-one-bonded-laborer-freed-from-child-labor
three-children-and-one-bonded-laborer-freed-from-child-labor

बाल मजदूरी से मुक्त कराये गए तीन बाल और एक बंधुआ मजदूर

कोडरमा, 4 मार्च (हि. स.)। स्थानीय प्रशासन ने गुरुवार को तीन बाल मजदूर और एक बंधुआ मजदूर को मुक्त कराया है। उपायुक्त रमेश घोलप की पहल से प्रशासन ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। उपायुक्त रमेश घोलप ने बच्चों के अभिभावकों के साथ बातचीत कर उनका भविष्य बेहतर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया।साथ ही मुक्त कराए गए बंधुआ मजदूर को 20 हजार रुपये और बच्चों के बीच 89 हजार 791 रुपये की सहायता राशि वितरित की गई। उपायुक्त ने बच्चों के अभिभावकों से कहा कि इस राशि का उपयोग बच्चों की पढ़ाई पर खर्च करें, ताकि उनका भविष्य उज्जवल हो। बच्चों को स्कूल यूनिफॉर्म, लंच-बॉक्स, बैग के साथ पाठ्य सामग्री प्रदान की गई। उपायुक्त ने शिक्षा विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि बच्चों का नामांकन स्कूल में करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बच्चों के अभिभावकों के साथ बातचीत की और प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि बच्चों का भविष्य उनको सही शिक्षा देकर ही बनाया जा सकता है। हिंदुस्थान समाचार/ संजीव

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in