thirty-new-infected-were-found-35-became-healthy
झारखंड
तीस नए संक्रमित मिले, 35 हुए स्वस्थ
पाकुड़,30 अप्रैल(हि.स.)। जिले में तीस नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके साथ ही सक्रिय मामलों की कुल संख्या 90 हो गई है।यह जानकारी डीसी कुलदीप चौधरी ने शुक्रवार को दी। साथ ही बताया कि आज ही 35 मरीजों की फाइनल रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि आज तक जिले में कुल दो लाख 24 हजार 240 लोगों के सैंपल्स संग्रह किए गए हैं।जिनमें से दो लाख 15 हजार 22 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है।जबकि नौ हजार 70 लोगों की जांच रिपोर्ट लंबित है। हिन्दुस्थान समाचार/ रवि