thieves-broke-into-the-bank-after-cutting-the-wall-ran-away-leaving-the-sensor-alarm-sounded
thieves-broke-into-the-bank-after-cutting-the-wall-ran-away-leaving-the-sensor-alarm-sounded

दीवार काटकर बैंक में घुसे चोर, सेंसर अलार्म बजने पर सामान छोड़ भागे

कोडरमा, 09 फरवरी (हि. स.)। जिले के तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत करमा स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में बीती रात चोरों ने सेंधमारी का प्रयास किया, लेकिन सेंसर अलार्म बजने पर अपराधी अपना सामान छोड़कर भाग गए। शाखा प्रबंधक शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि सुबह ब्रांच खोलने पर उन्हें घटना की जानकारी हुई। इस पर तिलैया थाना पुलिस को सूचना दी गई। शाखा प्रबंधक ने बताया कि बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज में बीती रात बैंक के दीवार को काटकर दो अपराधी शाखा में प्रवेश करते नजर आये। इसके बाद जैसे ही अपराधियों ने बैंक के लॉकर के ताले को तोड़ने का प्रयास किया। लॉकर में लगा सेंसर अलार्म बज उठा। इसके बाद अपराधी अपना सभी सामानों को छोड़कर मौके से फरार हो गए। शाखा प्रबंधक ने बताया कि अपराधी बैंक से किसी प्रकार का कोई कीमती सामान व नकदी ले जाने में सफल नहीं हो पाए। सूचना मिलने पर तिलैया थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की। इस दौरान अपराधियों के द्वारा घटनास्थल पर छोड़े गए सब्बल, गैस कटर समेत अन्य उपकरण बरामद किए गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करने में जुटी हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/ संजीव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in