झारखंड में अगले 15 दिनों तक नहीं होगी रजिस्ट्री

there-will-not-be-a-registry-for-the-next-15-days-in-jharkhand
there-will-not-be-a-registry-for-the-next-15-days-in-jharkhand

30/04/2021 रांची, 30 अप्रैल (हि.स.)। झारखंड में अगले 15 दिनों तक किसी भी तरह के निबंधन का कार्य पूरी तरह से बाधित रहेगा। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए झारखंड दस्तावेज नवीस संघ ने 15 मई तक कार्य नहीं करने का निर्णय लिया है। इससे पहले संघ ने अपनी कार्यकारिणी की बैठक में यह निर्णय लिया था कि एक मई तक राज्य के किसी भी रजिस्ट्री कार्यालय में दस्तावेज नवीस संघ से संबद्ध लिपिक कोई भी कार्य नहीं करेंगे। संघ ने सभी जिलों में निबंधन का कार्य बंद रखने के साथ कार्यालयों को भी बंद रखनेे का निर्देश जिला केे संघों को दिया है। इससे पहले भी दस्तावेज लिपिकों ने एक सप्ताह तक के लिए सेल्फ लॉकडाउन का ऐलान करते हुए खुद को निबंधन के कार्य से दूर रखा था। संघ के महामंत्री पुष्कर कुमार साहू ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास