there-is-a-need-to-bring-a-flower-free-society-to-flourish-dr-prabhakar
there-is-a-need-to-bring-a-flower-free-society-to-flourish-dr-prabhakar

बाल हिंसा मुक्त समाज निर्माण को पुष्पित पल्लवित करने की जरूरत : डॉ प्रभाकर

बोकारो, 04 अप्रैल ( हि.स.) । बाल अधिकार सरंक्षण जागरूकता अभियान रविवार को रॉयल पब्लिक स्कूल के प्राचार्य मुकेश कुमार के सहयोग से चलाई गयी। कार्यक्रम निदेशक शिक्षाविद डॉ प्रभाकर कुमार ने बाल अधिकारों को परिभाषित करते हुए कहा कि बाल हिंसा मुक्त समाज निर्माण राष्ट्र के महत्वपूर्ण आधारस्तंभ हैं । माता पिता अभिभावकों को आगे आकर बाल हिंसा मुक्त समाज निर्माण को पुष्पित पल्लवित करने की जरूरत। डॉ प्रभाकर ने लड़कियों की सुरक्षा , संवर्द्धन को महत्वपूर्ण बताया । समुदाय माता पिता अभिभावकों समेत बच्चों को पोक्सो कानून , सुरक्षित स्पर्श असुरक्षित अस्पर्श , बाल विवाह , बाल श्रम , बाल व्यापार, 1098 , बाल कानूनों आदि की जानकारी दिए। मुकेश कुमार ने बच्चों के बाल अधिकारों की रक्षा के लिए टॉल फ्री नो 1098 की उपयोगिता को बताया । हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in