the-top-officials-of-the-district-were-passing-through-the-pit-every-day-the-head-representative-got-it-filled-with-shramdan
the-top-officials-of-the-district-were-passing-through-the-pit-every-day-the-head-representative-got-it-filled-with-shramdan

जिस गड्ढे से हर दिन गुजर रहे थे जिले के आला अधिकारी, उसे मुखिया प्रतिनिधि ने श्रमदान से भरवाया

रामगढ़, 18 जून (हि.स.)। रामगढ़-बोकारो राष्ट्रीय राजमार्ग 23 पर बना एक बड़ा गड्ढा हर दिन लोगों को घायल कर रहा था। आज उस गड्ढे को मुखिया प्रतिनिधि सुरेश महतो ने श्रमदान से भरवाया। उनकी इस पहल ने ना सिर्फ आम लोगों की, बल्कि जिले के आला अधिकारियों को भी दुर्घटना का शिकार होने से बचाया है। जिले के तमाम बड़े अधिकारी और कर्मचारी इसी रास्ते से होकर प्रतिदिन समाहरणालय, व्यवहार न्यायालय और अस्पताल जाते हैं। कई बाइक सवार इस गड्ढे में गिर कर घायल भी हो चुके हैं। लेकिन इसे ठीक करवाने के लिए किसी ने भी पहल नहीं की। नगर परिषद क्षेत्र के कोठार ओवर ब्रिज के पास बने गड्ढों को समय पर नहीं भरे जाने से गड्ढे का आकार बढ़ता जा रहा था। जिसके कारण यहां से गुजरने वाले राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। दिन में तो फिर भी वाहन चालक बड़ी सावधानी से गड्ढे को पार कर लेते थे। लेकिन रात के समय यही गड्ढे उनकी नजर से ओझल हो जाते थे। जब अचानक उनकी नजर गड्ढों पर पड़ती, तब तक काफी देर हो जाती थी। समाजसेवी सह मुखिया प्रतिनिधि सुरेश महतो ने कहा कि सड़क की हालत खस्ता होने से हर रोज दुर्घटनाएं हो रही थी। वे हर दिन घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाने के लिए सहायता करते थे। लेकिन वह इस बात को समझ गए थे कि जिला प्रशासन इस जानलेवा गड्ढे को ठीक कराने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा। अंत में उन्होंने ग्रामीणों की मदद ली और श्रमदान से उस गड्ढे को भरवा दिया। हिन्दुस्थान समाचार/अमितेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in