the-mla-demanded-the-suspension-of-the-magistrate-of-nagdi-chanho-and-namkum
झारखंड
विधायक ने नगड़ी, चान्हो और नामकुम के अंचलाधिकारी को निलंबित करने की मांग की
रांची, 04 फरवरी (हि.स.)। झारखंड के पूर्व मंत्री और मांडर के विधायक बंधु तिर्की ने नगड़ी, चान्हो और नामकुम अंचलाधिकारी को अविलम्ब निलंबित करने की मांग की है। बंधु तिर्की गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा राज्य में हो रहे अंधाधुंध जमीन लूट के खिलाफ सड़क से लेकर सदन तक विरोध किया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि रांची जिला के चान्हो, नगड़ी और नामकुम अंचल के अंचलाधिकारी द्वारा गैरमजरूआ और रैयती जमीन का फर्जी तरीके से जमाबंदी एवं अवैध खरीद बिक्री में इनकी संलिप्तता है। इसलिए इन्हें तुरंत निलंबित किया जाना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण-hindusthansamachar.in