
रामगढ़, 10 जनवरी (हि.स.) । झारखंड विधानसभा की प्राक्कलन समिति के दो दिवसीय रामगढ़ दौरे के दूसरे दिन रविवार को सभापति दीपक बिरुआ, सदस्य बैधनाथ राम, लंबोदर महतो एवं अंबा प्रसाद ने जिला समाहरणालय सभागार में उपायुक्त, उप विकास आयुक्त एवं जिले के अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान कार्य विभागों की समीक्षा करते हुए समिति ने विभागों द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रतिवेदन की जांच की। इस दौरान उन्होंने कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल, भवन निर्माण, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ प्राप्त प्रतिवेदनों के संबंध में चर्चा करते हुए कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये। समिति द्वारा अधिकारियों को नियमित रूप से योजनाओं का निरीक्षण करने एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए ससमय योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। समिति द्वारा रामगढ़ जिले में बनाए जा रहे एएनएम स्कूल, टूरिस्ट गेस्ट हाउस, मार्केटिंग कॉन्प्लेक्स, ट्रामा सेंटर, तहसील कचहरी आदि के तहत हुए कार्यो की भी समीक्षा की गई। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए समिति ने जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में विभाग द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे पेयजल एवं सभी सरकारी विद्यालयों में उपलब्ध शौचालय तथा पेयजल की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने सभी को शत प्रतिशत सरकारी विद्यालयों में पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। समिति द्वारा जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यो की भी समीक्षा की गई। इस दौरान उन्होंने उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा को जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री सुकन्या योजना एवं मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का सफल संचालन कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही समिति ने जिले के आंगनवाड़ी केंद्रों की वर्तमान स्थिति की भी जानकारी ली। बैठक के दौरान समिति ने सिविल सर्जन डॉक्टर नीलम चौधरी से वर्तमान में जिले में कार्यरत कुल चिकित्सकों की जानकारी ली। इसके साथ ही समिति ने उन्हें आयुष्मान योजना का लाभ सभी जरूरतमंदों को सरकारी एवं निजी संस्थानों के माध्यम से पहुंचाने का निर्देश दिया। समिति द्वारा जिले में 14वें वित्त आयोग के तहत हुए कार्यों की जानकारी ली गई। जिन जगहों पर अब तक किसी कारणवश कार्य संपन्न नहीं हो पाया है, वहां जल्द से जल्द कार्य संपन्न का निर्देश दिया गया। बैठक करने के बाद समिति द्वारा छतरमांडू स्थित एनम स्कूल, हॉस्टल तथा जिला परिषद के निर्माणाधीन इमारतों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान समिति द्वारा डीडीसी सहित अन्य अधिकारियों से निर्माण कार्यों की जानकारी ली गई। हिन्दुस्थान समाचार/अमितेश-hindusthansamachar.in