the-driver-suffered-a-heart-attack-in-a-moving-bus-died-in-the-torpa-referral-hospital
the-driver-suffered-a-heart-attack-in-a-moving-bus-died-in-the-torpa-referral-hospital

चलती बस में चालक को पडा दिल का दौरा, तोरपा रेफरल अस्पताल में हुई मौत

खूंटी, 16 मार्च(हि .स.)। पटना से राउरकेला जा रही ताज नामक यात्री बस के चालक का अचानक बीच रास्ते में दिल का दौरा पड गया। मंगलवार सुबह को तोरपा रेफरल अस्पताल में बस चालक अब्दुल खान (55) की मौत हो गयी। वह गुमला जिले के फोरी गांव के रहनेवाले थे। बस कंडक्टर विश्वकर्मा सिंह ने बताया कि सोमवार शाम को बस पटना से राउरकेला के लिए निकली। लंबी दूरी होने के कारण बस दो ड्राइवर बारी-बारी से चलाते हैं। अब्दुल खान बरही से बस ड्राइव करते आ रहे थे। ओरमांझी पहुंचने पर उन्होने सीने में दर्द होने की शिकायत की। कंडक्टर से कहा रात में चिकन चावल खाने की वजह से पेट में गैस हो गया है। वह आराम करने सीट में चले गये। वहां से दूसरा चालक बस चलाने लगा। जोडा पुल के समीप अब्दुल ने ज्यादा तबीयत खराब होने की बात कही। वह फोन कर अपने परिवार वालों को भी तबीयत खराब होने की जानकारी दी। सुबह पांच बजे के करीब बस तोरपा पहुंची। अब्दुल बस से उतर कर चलते हुए रेफरल अस्पताल इलाज कराने चले गये। अस्पताल में जैसे ही डाॅक्टर ने इलाज शुरू किया, उसे हार्ट अटैक आ गया और मौत हो गयी। इलाज करने वाले डाॅक्टर नागेश्वर मांझी व डाॅ कुलकांत एक्का ने बताया कि हार्ट अटैक से मौत हुई है। बाद में परिवार वाले शव को लेकर गुमला चले गये। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in