the-decision-to-give-unemployment-allowance-to-the-unemployed-is-appreciated-congress
the-decision-to-give-unemployment-allowance-to-the-unemployed-is-appreciated-congress

बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने का निर्णय काबिले तारीफ़ : कांग्रेस

रांची, 13 मार्च (हि. स.)। झारखण्ड कांग्रेस की प्रवक्ता आभा सिन्हा ने कहा है कि राज्य की हेमेन्त सोरेन के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार की ओर से बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने का निर्णय काबिले तारीफ है, जिसकी जितनी प्रशंसा की जाय कम है। उन्होंने शनिवार को कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा विधानसभा बजट सत्र के दौरान राज्य की निजी क्षेत्र की कंपनियों की नौकरियों में 75 प्रतिशत स्थानीय को आरक्षण और कुशल बेरोजारों के लिए भत्ता का ऐलान राज्य की जनता के उम्मीदों पर खरा उतरना है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार कई कल्याणकारी कार्य कर राज्य में अपनी अमिट छाप छोड़ेगी, जिसके तहत राज्य के ग्रिड से दूर 76 और आंशिक रूप से विद्युतीकृत 137 कुल 213 गांवों के 7776 घरों में सोलर स्टैंड अलोन सिस्टम से बिजली आपूर्ति तथा सौभाग्य योजना के अन्तर्गत संशोधित परियोजना राशि 28.81 करोड़ की स्वीकृति है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जनता की आंकाक्षाओं के अनुरूप कार्य कर रही है और केन्द्र सरकार के प्रकोप से मंहगाई की मार झेल रही जनता को राहत देने के लिए प्रयत्नशील है, जिसके तहत नई अंशदायी पेंशन योजना को कैबिनेट की स्वीकृति प्रदान की गयी है। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in