the-complainant-is-circling-the-dso-office-in-critical-condition
the-complainant-is-circling-the-dso-office-in-critical-condition

गंभीर हालत में डीएसओ कार्यालय का चक्कर लगा रहा फरियादी

दुमका, 25 मार्च (हि.स.)। जिला प्रशासन लाख दावे करे लेकिन विभागीय लापरवाही का दंश आम आदमी को झेलना पड़ रहा है। न्याय और अधिकार पाने के लिए फरियादी प्रखंड मुख्यालय से लेकर जिला मुख्यालय का चक्कर लगाने को विवश हैं। यह कहानी है जिले के रामगढ़ प्रखंड के महुआपाथर गांव निवासी नीलू मंडल की। वह गंभीर हालत में राशन कार्ड में संशोधन की गुहार लगाने को जिला आपूर्ति कार्यालय का चक्कर लगा रहा है। राशन कार्ड में नाम में हुई अशुद्धी को ठीक कराने को लेकर भटक रहा है। राशन कार्ड में नीलू मंडल के जगह लीलू मंडल अंकित है। इसके चलते वह आयुष्मान योजना का लाभ पाने से वंचित है। गरीबी और गंभीर बीमारी के कारण वह समुचित इलाज कराने में असमर्थ है। हैरत की बात है कि अधिकारियों और विभागीय कर्मचारियों को नीलू के हालत पर तरस नहीं आ रहा है। अधिकारियों और विभागीय कर्मचारियों के रवैया से नीलू और उसके परिजन क्षुब्ध हैं। पीड़ित नीलू मंडल के चाचा मिलन मंडल ने कहा कि राशन कार्ड में गलती के कारण आयुष्मान योजना के लाभ से वंचित है। इधर, विभागीय कर्मचारी रांची मुख्यालय से ही संशोधन को लेकर तकनीकि खराबी का हवाला दे रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ नीरज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in