the-collapse-of-the-bridge-and-the-breaking-of-the-ceiling-of-the-new-building-of-the-assembly-tells-about-the-reign-of-raghuvar-das-congress
the-collapse-of-the-bridge-and-the-breaking-of-the-ceiling-of-the-new-building-of-the-assembly-tells-about-the-reign-of-raghuvar-das-congress

रघुवर दास के शासन काल को बताता है पुल ढहना और विधानसभा के नए भवन की सीलिंग टूटना : कांग्रेस

रांची, 29 मई (हि. स.)। प्रदेश कांग्रेस ने कहा है कि कांची पुल का ढहना और विधानसभा के नये भवन की सीलिंग टूट-टूट कर गिरना, पूर्ववर्ती रघुवर दास के शासन काल के विकास मॉडल को बताता है। इस शासनकाल में ही करोड़ों रुपये की लागत से बने कई पुल ध्वस्त होने के साथ ही बांध को भी चूहों द्वारा कुतर दिया गया। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव और राजेश गुप्ता ने शनिवार को कहा कि पूर्ववर्ती रघुवर दास सरकार के कार्यकाल में जिस तरह से भ्रष्टाचार और लालफीताशाही पूरी तरह से हावी रहा, उसी का परिणाम है कि 450 करोड़ रुपये से अधिक राशि से निर्मित विधानसभा के नये भवन में भी लगातार सीलिंग टूट कर गिर रहे है। दो बार विधानसभा भवन की छत टूट कर गिर गयी और एक बार आगजनी की भी घटना हो चुकी है। रांची में कांची नदी पर 14 करोड़ रुपये से अधिक लागत से बना पुल का विधिवत उदघाटन के पहले ही ध्वस्त हो गया था। अब जब राज्य सरकार इस मामले में दोषियों पर कार्रवाई करेगी, तो भाजपा नेता फिर से यह चिल्लाना शुरू करेंगे कि राज्य सरकार पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर काम कर रही है। प्रवक्ताओं ने कहा कि राज्य की जनता यह जानना चाहती है कि कांची पुल बनाने वाले संवेदक आदित्यनाथ पांडेय कौन है। जिसने तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास और ग्रामीण विकास मंत्री के इशारे पर इस तरह के घटिया पुल का निर्माण कराया। उन्होंने कहा कि पुल ढहने के मामले में जिम्मेवार मुख्य अभियंता, कार्यपालक अभियंता और अन्य विभागीय अधिकारियों की भी जिम्मेवारी तय होनी चाहिए। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। रांची में कई दशक पहले मेन रोड और डोरंडा को जोड़ने के लिए ओवरब्रिज का निर्माण काया गया, लेकिन आज भी भारी ट्रैफिक के बावजूद पुल पर आवागमन हो रहा है। वहीं, रघुवर दास के शासनकाल में बने दर्जनों पुल ध्वस्त हो गये। कांची पुल के ढहने के वक्त भी ईश्वर की यह बड़ी कृपा रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। इस तरह के निर्माण कार्य में रघुवर दास के शासन में बड़े पैमाने पर लूट को अंजाम दिया गया और इस लूट की राशि का ही भाजपा ने विभिन्न राज्यों के विधानसभा चुनाव में उपयोग किया। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in