take-caution-in-vaccination-deputy-commissioner
take-caution-in-vaccination-deputy-commissioner

टीकाकरण में बरतें सावधानी: उपायुक्त

रांची, 27 मई (हि.स.)। रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने कोविड-19 का टीका लगवाने में लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। जिस टीके का वह पहला डोज ले चुके हैं। वहीं, टीका दूसरे डोज में भी लगवाना है। इसका विशेष ध्यान रखें। अन्य राज्यों से वैक्सीन कॉकटेल की खबरें आ रही हैं। जिसके तहत पहली डोज जिस टीके की ली गई है ।उस टीके की दूसरी डोज नहीं ली गई। जिस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके मद्देनजर उपायुक्त ने गुरुवार को सभी रांची वासियों से यह अपील की है कि वह जो भी टीका लगवाए चाहे कोविशिल्ड हो या कोवैक्सीन उसी टीके का दूसरा डोज भी लगवाए। किसी भी स्थिति में अलग अलग डोज न लें। पहला डोज अगर कोवैक्सीन का लिया है तो दूसरा डोज भी कोवैक्सीन का ही लें। अगर पहला डोज उन्होंने कोविशिल्ड का लिया है तो दूसरा डोज कोविशिल्ड का ही लगवाएं। उपायुक्त ने कहा कि सभी टीका लेने वाले व्यक्ति इस बात का हमेशा ख्याल रखें कि किसी भी हाल में पहले और दूसरे डोज का टीका अलग-अलग नहीं हो सकता है। उपायुक्त ने सिविल सर्जन को भी इस संबंध में आवश्यक दिशानिर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि टीकाकरण का कार्य कर रहे सभी स्वास्थ्यकर्मी इस बात का विशेष ध्यान रखेंगे कि लाभार्थियों को पहले और दूसरे डोज में एक ही कंपनी का टीका लगाया जाए। स्वास्थ्यकर्मी पूरी तरह से वेरिफिकेशन करने के बाद ही दूसरे डोज का टीका लगाना सुनिश्चित करेंगे। जिससे वैक्सीन कॉकटेल का कोई भी मामला न आए। अगर वैक्सीन का टीका कोई भी व्यक्ति लगाते हैं तो चार से छह सप्ताह के बाद वह वैक्सीन की दूसरी डोज ले सकते हैं ।अगर कोविशिल्ड का टीका कोई व्यक्ति पहली डोज में लेते हैं तो 12 से 16 सप्ताह में वह कोविशिल्ड की ही दूसरी डोज ले सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in