मेनहर्ट नियुक्ति घोटाला पर सरयू राय की लिखित पुस्तक “लम्हों की ख़ता” का विमोचन  27 को
मेनहर्ट नियुक्ति घोटाला पर सरयू राय की लिखित पुस्तक “लम्हों की ख़ता” का विमोचन 27 को

मेनहर्ट नियुक्ति घोटाला पर सरयू राय की लिखित पुस्तक “लम्हों की ख़ता” का विमोचन 27 को

रांची, 26 जुलाई ( हि.स.)। झारखंड में मेनहर्ट नियुक्ति घोटाला पर विधायक सरयू राय की लिखित पुस्तक “लम्हों की ख़ता” का विमोचन कल 27 जुलाई को राँची में होगा। विमोचन की पूर्व संध्या पर सरयू राय ने रविवार को पुस्तक की सॉफ़्ट प्रति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अवलोकनार्थ भेजा है। इसकी एक सॉफ़्ट प्रति उन्होंने भारत सरकार के गृह मंत्री और भाजपा के निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को तथा एक सॉफ़्ट प्रति भाजपा के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा को भी विमोचन की पूर्व संध्या पर भेजा है। राय ने इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रेषित पत्र में कहा है कि झारखंड के “मेनहर्ट नियुक्ति घोटाला” पर मेरी पुस्तक “लम्हों की ख़ता” का लोकार्पण कल राँची में होगा।यह घोटाला झारखंड राज्य बनने के बाद का पहला बड़ा घोटाला है जिसकी गूँज, न केवल झारखंड की सत्ता के गलियारों में बल्कि पूरे झारखंड में आज भी क़ायम है। इस पुस्तक की सॉफ़्ट कॉपी लोकार्पण के एक दिन पहले आपकी सेवा में इस अनुरोध के साथ समर्पित कर रहा हूँ कि आप “ न खाऊँगा, न खाने दूँगा” के अपने दृढ़ संकल्प की कसौटी पर इसकी मीमांसा करेंगे तथा स्वच्छ राजनीति एवं भ्रष्टाचारमुक्त शासन के परिप्रेक्ष्य में इसपर यथायोग्य मंतव्य सुनिश्चित करेंगे। यह पुस्तक शत प्रतिशत तथ्य आधारित एवं वस्तुपरक है। हिंदुस्थान समाचार /विनय/सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in