sunil-lohra-created-a-different-identity-from-vegetable-cultivation
sunil-lohra-created-a-different-identity-from-vegetable-cultivation

सब्जी की खेती से अलग पहचान बनायी सुनील लोहरा ने

-हर महीने खेती से कमाते हैं 25 हजार, दूसरों को भी दे रहे हैं रोजगार खूंटी, 25 मार्च(हि. स.)। कभी पैसे-पैसे के लिए मोहताज खूंटी प्रखंड के गुटजोरा निवासी सुनील लोहरा की गिनती आज जिले के सफल किसान के रूप में हो रही है। 28 वर्षीय संजय लोहरा इंटर पास हैं और बीपीएल परिवार से हैं। संजय ने रूरल सेल्फ इंप्लायमेंट केंद्र, खूंटी से संपर्क किया। इस संस्थान अंतर्गत संचालित सब्जी नर्सरी एवं सब्जी की खेती का प्रशिक्षण लिया। इसके पश्चात बैंक से लोन लेकर उन्होंने सब्जी की खेती आरंभ की। वर्तमान में वह हर महीने 25 हजार की कमाई कर रहे हैं। इससे पूर्व वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ खेती-बारी कर किसी तरह जीविकोर्पाजन कर रहे थे। उसके पास काफी क्षेत्रफल में कृषि योग्य भूमि उपलब्ध है, पर पारंपरिक खेती से कुछ विशेष अर्थोपार्जन नहीं हो पाता था। उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन तब आया, जब उन्हें रूरल सेल्फ इंप्लायमेंट केंद्र के तहत संचालित कृषि कार्य संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी मिली। वर्ष 2017 में उसने उक्त केंद्र में संचालित सब्जी नर्सरी एवं सब्जी की खेती का प्रशिक्षण में शामिल करने के लिए आवेदन दिया। उन्होंने वहां एक सप्ताह में सब्जी नर्सरी एवं सब्जी की खेती विषयक प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया। प्रशिक्षण पूरा करने के बाद सुनील में खेती करने के संदर्भ में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ। उन्होंने केसीसी लोन के लिए बैंक आफ इंडिया खूंटी शाखा में आवेदन किया। बैंक आफ इंडिया हुटार शाखा द्वारा सुनील को 48000 की राशि ऋण के रूप में स्वीकृत की गई। सब्जी की नर्सरी एवं सब्जी की खेती करने के लिए बैंक द्वारा प्राप्त ऋण की राशि में सुनील ने 20000 रुपये अपनी पूंजी लगाई। इस पूंजी से उसने सब्जी की खेती के लिए रोटावेटर और थ्रेसर की खरीदारी की। तत्पश्चात उसने अपना रोजगार प्रारंभ किया। वर्तमान में वह विभिन्न तरह की सब्जियों की बड़े पैमाने में खेती कर रहे हैं। बकौल सुनील लोहराए फिलवक्त उन्हें प्रत्येक महीने 20 से 25 हजार रुपये की आमदनी प्राप्त हो रही है। उनकी सब्जी खेती से कई अन्य बेरोजगार को रोजगार मिल रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in