sukriti-hazra-became-the-first-female-mining-overman
sukriti-hazra-became-the-first-female-mining-overman

सुकृति हाजरा बनी पहली महिला माइनिंग ओवरमैन

गोड्डा, 12 मार्च (हि.स.)। जिले में कार्यरत ईसीएल की राजमहल परियोजना के खुली खदान परियोजना में पहली बार किसी महिला अधिकारी ने माइनिंग ओवरमैन के पद पर कार्य करना आरंभ कर इस क्षेत्र में पुरुषों के एकाधिकार को समाप्त करने का कार्य किया है। राजमहल परियोजना के अंतर्गत कार्य कर रही बीएलएस आउटसोर्सिंग कंपनी में बतौर महिला माइनिंग ओवरमैन के पद पर सुकृति हाजरा ने काम करना शुरू किया है। बंगाल के आसनसोल के एक सामान्य घर में पली-बढ़ी सुकृति ने राजकीय पॉलिटेक्निक आसनसोल से ओवरमैन का कोर्स किया है तथा इस क्षेत्र में काम करने का एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। जानकारी के अनुसार खान सुरक्षा महानिदेशालय ने सुकृति को ओवर मैन सर्टिफिकेट इन ओपन कास्ट का बतौर प्रमाण पत्र भी दिया है। इसके पूर्व सुकृति ने सोनेपुर बाजारी एरिया में भी कार्य किया है। सुकृति को खनन क्षेत्र में कार्य करने से पूरे खनन कर्मियों में इसकी चर्चा की जा रही है। इस संबंध में राजमहल परियोजना के महाप्रबंधक प्रभारी देवेंद्र कुमार नायक ने बताया यह नारी सशक्तिकरण का एक उदाहरण है जिससे सभी को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। आज हर क्षेत्र में महिलाएं आगे हैं तो खुली खनन परियोजना क्षेत्र इससे अछूता नहीं रह सकता। हिन्दुस्थान समाचार/रंजीत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in