students-made-aware-through-webinar
students-made-aware-through-webinar

वेबीनार के माध्यम से विद्यार्थियों को किया जागरूक

देवघर, 22 जून (हि.स.)। जिले के सभी दस प्रखंडो के कक्षा 9 से 12 तक अध्ययनरत विद्यार्थियों को क्रियाकलापों, अनुशासन, तनाव रहित पढ़ाई-लिखाई का माहौल, कोविड नियमों के अनुपालन, कोरोना संक्रमण के संभावित तीसरी लहर के रोकथाम के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से वेबिनार का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने 700 से अधिक बच्चों से मुलाकात कर सेल्फ स्टडी, सोशल मीडिया के सार्थक उपयोग पर चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान में कोरोना महामारी के चलते आप सबों की शिक्षा स्तर को बेहतर बनाये रखने का हर संभव प्रयास किया जा रहा हैं। उपायुक्त ने ऑनलाइन परिचर्चा के दौरान सभी को कोविड से बचाव, लक्षण, रोकथाम, इलाज, होम आइसोलेशन, चिकित्सकों द्वारा दी गई सलाह, राज्य सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी आवश्यक गाइडलाइन के अलावा प्रतिरोधक क्षमता को बनाये रखने से जुड़ी विस्तृत जानकारी भी दी । हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्र विजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in