state-level-movement-of-parents-union-against-collection-of-fees-of-schools-on-26th
state-level-movement-of-parents-union-against-collection-of-fees-of-schools-on-26th

स्कूलों के शुल्क वसूली के खिलाफ अभिभावक संघ का राज्यस्तरीय आंदोलन 26 को

रांची, 23 मई (हि. स.)। झारखण्ड अभिभावक संघ की वर्चुअल बैठक रविवार को प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रदेश पदाधिकारी और विभिन्न जिला के अध्यक्ष, महासचिव शामिल हुए। बैठक में शामिल प्रतिनिधियों ने एक स्वर से इस बात को रखा कि बंद स्कूलों द्वारा अभिभावको से लगातार सभी प्रकार की फीस की मांग की जा रही है। फीस ना देने पर बच्चों की ऑनलाइन क्लास बाधित की जा रही है। बैठक में आन्दोलन चलाने को लेकर यह निर्णय लिया गया कि राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश के प्रति प्रत्येक जिला मुख्यालय में डिस्प्ले की जाएगी। स्कूल प्रबंधन को सरकार, सीबीएसई, आईसीएसई ,राज्य बोर्ड की ओर से जारी आदेश की प्रति दी जाएगी। सभी जिलों में सोशल मीडिया व विभिन्न संचार माध्यम से अभिभावकों को गोलबंद कर आंदोलन को गति दी जाएगी। कोरोना व लॉक डाउन को देखते हुए चरणबद्ध तरीके से प्ले कार्ड व अन्य माध्यम से वर्चुवल धरना दिया जायेगा जिसका सीधा प्रसारण फेसबुक, व अन्य माध्यम से होगा । अजय राय ने बताया कि आन्दोलन की शुरुआत 26 मई से राज्य स्तर पर शुरू की जाएगी। 26 मई को प्ले कार्ड के माध्यम से वर्चुअल धरना दिया जायेगा। 28 मई को काला बिल्ला लगाकर फेसबुक के माध्यम से सीधा लाइव किया जायेगा। 30 मई ट्विटर के माध्यम से राज्य सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in