State Government to implement post-matric scholarship scheme for Scheduled Tribes: Khuda Ram
State Government to implement post-matric scholarship scheme for Scheduled Tribes: Khuda Ram

अनुसूचित जनजाति के लिए मत्रिकोत्तर छात्रवृत्ति योजना लागू करे राज्य सरकार: खुदा राम

खूंटी, 04 जनवरी(हि.स.)। भाजपा भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के खूंटी जिला प्रभारी खुदा राम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने पांच करोड़ से अधिक अनुसूचित जाति के छात्रों को लाभ पहुंचाने के लिए मत्रिकोत्तर छात्रवृत्ति की योजना लागू की, ताकि अनुसूचित जाति के छात्रों को उच्चतर शिक्षा मिल सके। खुदा राम सोमवार को भाजपा कार्यालय में प्रेस काॅन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस योजना में 60 फीसदी राशि राशि केंद्र सरकार द्वारा और शेष 40 प्रतिशत राशि का भुगतान संबंधित राज्य की सरकार द्वारा छात्रों को डीबीटीके माध्यम से किया जाएगा। इस योजना का एकमात्र उद्देश्य दसवीं कक्षा उत्तीर्ण छात्रों को अपनी इच्छानुसार उच्चतर शिक्षा पाठ्यक्रमों में नामित करने को प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि एक अनुमान कें अनुसार एक करोड़ 36 लाख ऐसे गरीब छात्र हैं, जो दसवीं कक्षा के बाद अपने शिक्षा को जारी नहीं रख सकते। जिला प्रभारी ने कहा कि इस स्कीम को अगले पांच वर्षों में उच्चतर शिक्षा प्रणाली के अंतर्गत लाया जाएगा। इस केंद्र प्रायोजित योजना को झारखं सरकार झारखंड में जल्द से जल्द लागू करे, जिससे गरीब परिवार के बच्चे उच्चतर शिक्षा प्राप्त कर सकें। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से मोर्चा के जिलाध्यक्ष योगेंद्र नायक भाजपा के जिला के महामंत्री विनोद नाग, जिला मीडिया प्रभारी अनूप साहू, सोशल मीडिया प्रभारी रूपेश जयसवाल, वीरेंद्र प्रधान, छोटू प्रधान,गंगा बैठा आदि भी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in