state-government-should-provide-market-to-farmers-dilip-mishra
state-government-should-provide-market-to-farmers-dilip-mishra

किसानों को बाजार उपलब्ध कराये राज्य सरकार : दिलीप मिश्र

खूंटी, 22 मई(हि. स.)। खूंटी के समाजसेवी और झाविमो के पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप मिश्रा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर खूंटी सहित झारखंड के सभी जिलों के किसानों को उनकी खेती और सब्जी तरबूज आदि का न्यूनतम समर्थन मूल्य(एमएसपी) निर्धारित कर बाजार उपलब्ध कराने की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि कोविड-19 महामारी काल में एक तो किसानों के धान की खरीदारी पूरी नहीं हुई और न सरकार द्वारा खरीदे गये धान के मूल्य का भुगतान अभी तक हुआ है। कोरोना के कारण किसान अपने उत्पाद बाजार में बेच नहीं पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोविड.19 काल में बाजार बंद है और दो बजे तक ही बाजार में सामान बेचने की बाध्यता किसानों को है। स्थिति यह हो गयी है कि किसान अपने उत्पादों को बाजार ले जाते हैं और उनके नहीं बिकने पर सड़कों पर फेंक देते हैं। मिश्रा ने कहा कि किसानों ने कर्ज लेकर तरबूज और सब्जियों की खेती की है, लाॅक डाउन ने उनकी कमर तोड़ दी है औश्र उनके समक्ष भूखों मरने की स्थिति आ गयी है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि किसानों के उत्पादों को अविलंब बाजार उपलब्ध करायें। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in