special-kovid-ward-will-be-made-for-children-in-all-chcs-ddc
special-kovid-ward-will-be-made-for-children-in-all-chcs-ddc

सभी सीएचसी में बच्चों के लिए बनेगा स्पेशल कोविड वार्ड : डीडीसी

मेदिनीनगर, 25 जून (हि.स.)। उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में जिले में कोविड-19 के संक्रमण पर नियंत्रण एवं जिले में चलाए जा रहे टीकाकरण कार्य के लिए गठित जिला स्तरीय कोविड-19 की बैठक शुक्रवार को हुई। बैठक में उप विकास आयुक्त ने सबसे पूर्व जिले में चल रहे टीकाकरण अभियान की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि यह खुशी की बात है कि हम टीकाकरण अभियान में निरंतर गति प्राप्त कर रहे हैं और अच्छे दिशा की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने टीकाकरण कार्य में लगे सभी कर्मियों तथा पदाधिकारियों को इसी तरीके से आगे कार्य करने की बात कही। उप विकास आयुक्त ने सभी प्रभारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी तथा बीपीएम को एक दूसरे से समन्वय बनाकर कार्य जारी रखने का निर्देश दिया। बैठक में मौजूद प्रशिक्षु आईएएस आशीष अग्रवाल ने कहा कि हमें एक निश्चित प्लान बनाकर पंचायतवार टीकाकरण का कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने सप्ताहांत टीकाकरण अभियान के अलावा भी सप्ताह के बाकी दिनों में पंचायतों में टीकाकरण अभियान जारी रखने की बात कही। कोरोना के संभावित तीसरे लहर को देखते हुए बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बच्चों के लिए स्पेशल वार्ड बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने सीएचसी में 30 बेड रखने का निर्देश दिया जिसमें 10 बेड बच्चों के लिए समर्पित रहेंगे। वहीं मौके पर मौजूद सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मजबूत करने का कार्य शुरू किया जा चुका है। सीएचसी के लिए आवश्यक सामग्रियों का आर्डर किया जा चुका है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि शहर में स्थित रेड क्रॉस के बिल्डिंग में 28 ऑक्सीजन युक्त बेड 10 दिनों के अंदर तैयार हो जाएगा। सिविल सर्जन ने बताया कि अभियान निदेशक के निर्देश पर आईसीयू को संचालित करने के लिए राज्य सरकार के द्वारा टेक्निकल ट्रेनिंग दी जा रही है। पलामू से ट्रेनिंग के लिए दो टीमें रांची गई हुई हैं। हिन्दुस्थान समाचार/संजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in