एसएनएमएमसीएच में होगी नीलामी, डाक लगाने वालों के लिए शर्तें लागू

snmmch-will-be-auctioned-conditions-apply-for-posters
snmmch-will-be-auctioned-conditions-apply-for-posters

15/05/2021 धनबाद, 15 मई (हि. स.)। धनबाद के एसएनएमएमसीएच में पड़े कबाड़ की अब नीलामी की जाएगी। इस संबंध में धनबाद के एडीएम लॉ एंड ऑर्डर चंदन कुमार ने शनिवार को जानकारी दी। एडीएम ने कहा कि 20 मई को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में रद्दी घोषित किए गए टूटे-फूटे अनुपयोगी सामानों की नीलामी की जाएगी। यह नीलामी दिन के 12:30 बजे से की जायेगी। उन्होंने कहा कि इसमें अस्पताल के अनुपयोगी लोहे के बेड, साइड लॉकर, अलमारी, सलाइन, विभिन्न प्रकार के इंस्ट्रूमेंट्स, अल्युमिनियम के बर्तन, कुर्सी और बेंच जैसे सामान शामिल हैं। उन्होंने कहा कि डाक समाप्त होने के तुरंत बाद आवेदक को पूरी राशि नगद जमा कर सामग्रियों को उठाकर ले जाना होगा। साथ ही कहा कि अस्पताल के अधीक्षक को बिना कोई कारण बताए नीलामी को किसी भी स्तर पर अस्वीकृत करने का अधिकार होगा। हिन्दुस्थान समाचार/ राहुल/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in