सिंदरी स्थित हर्ल  एक राष्ट्रीय संपदा हैं, ना कि भाजपा की निजी सम्पत्ति, रमेश टुडू।
सिंदरी स्थित हर्ल एक राष्ट्रीय संपदा हैं, ना कि भाजपा की निजी सम्पत्ति, रमेश टुडू।

सिंदरी स्थित हर्ल एक राष्ट्रीय संपदा हैं, ना कि भाजपा की निजी सम्पत्ति, रमेश टुडू।

धनबाद, 28 जुलाई (हि.स.) । झामुमों धनबाद जिलाध्यक्ष रमेश टुडू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि विश्व प्राकृतिक संरक्षण दिवस के अवसर पर सिंदरी के रोहड़ाबांध अम्बेडकर चौक गोलम्बर में हर्ल प्रबंधन द्वारा आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान जिस तरह भाजपा के झंडे एवं बैनरों से पटा पड़ा था वह पूरी तरह अनैतिक हैं। सिंदरी स्थित हर्ल एक राष्ट्रीय संपदा हैं ना कि भाजपा की निजी सम्पत्ति। प्रबंधन द्वारा भाजपा का झंडा लगाकर कार्यक्रम करना उनके एकतरफ़ा प्यार को दर्शाता है। श्री रमेश टुडू ने कहा कि हर्ल पहले ही स्थानीय लोगों को नौकरी से वंचित रख अनुचित कार्य कर रहा हैं। ऊपर से कंपनी को भाजपामय बनाना दुर्भाग्यपूर्ण हैं। उन्हें इस तरह की गंदी राजनीति से परहेज करना चाहिए। टुडू ने कहा कि कार्यक्रम में महिलाओं के साथ बदतमीजी की खबर भी उन्हें मिली है जो निंदनीय है। इस मामले में स्थानीय प्रशासन से मांग करते हैं कि इस घटना का जांच करें एवं दोषियों पर त्वरित कार्रवाई किया जाए। हिन्दुस्थान समाचार / बिमल चक्रवर्ती /सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in