shops-and-government-offices-will-be-closed-in-the-afternoon-dc
shops-and-government-offices-will-be-closed-in-the-afternoon-dc

दोपहर में ही बंद होंगी दुकाने और सरकारी दफ्तर : डीसी

29/04/2021 रामगढ़, 29 अप्रैल (हि.स.)। झारखंड सरकार के द्वारा स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की अवधि बढ़ा दी गई है। इसके साथ-साथ पाबंदियों में भी बदलाव किया गया है। इसके मद्देनजर गुरुवार को डीसी संदीप सिंह ने एक आदेश जारी किया है। उन्होंने कहा है कि दोपहर दो बजे ही सरकारी दफ्तर, दुकाने और यहां तक की फुटपाथी दुकान भी बंद हो जाएंगे। यह आदेश छह मई तक लागू रहेगा। रामगढ़ जिले में पीडीएस राशन दुकान, किराना, ग्रोसरी दुकान, स्ट्रीट वेंडर, ठेला, फल, सब्जी, अनाज, दूध दही, पशुपालन, चारा संबंधी दुकानें, मिठाई दुकान, कृषि संबंधी बीज उपकरण आदि की दुकान, कंस्ट्रक्शन मटेरियल की दुकान, ई-कामर्स, शराब दुकानें, वाहन, गाड़ी रिपेयर शॉप, बैंक, एटीएम में दोपहर में ही ताला लग जाएगा। भारत सरकार व राज्य सरकार के कार्यालय डीसी आफिस, पुलिस कार्यालय, नगर परिषद, बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ, पंचायत कार्यालय केवल दोपहर दो बजे तक खुलेंगे। डीसी ने बताया कि लोगों का आवागमन को सुबह छह बजे से दोपहर तीन बजे तक केवल अनुमति प्राप्त कार्यों के लिए व वायु,रेल यात्रा के लिए अनुमति होगी। तीन बजे दोपहर से सुबह छह बजे तक केवल मेडिकल कार्य, अंतिम संस्कार, शादी, खाने की होम डिलीवरी, व वायु, रेल यात्रा के काम से आवागमन की अनुमति होगी। हिन्दुस्थान समाचार/अमितेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in