seven-years-of-modi-government-country-is-poor-people-are-helpless-jmm
seven-years-of-modi-government-country-is-poor-people-are-helpless-jmm

मोदी सरकार का सात साल, देश कंगाल, लोग बेहाल : झामुमो

रांची, 30 मई (हि. स.)। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने कहा है कि मोदी सरकार का सात साल, देश कंगाल, लोग बेहाल रहा है। झामुमो महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने रविवार को कहा कि मोदी सरकार का सात साल पूरा हुआ है। विगत 70 साल में जो देश ने पब्लिक प्रॉपर्टी बनाई थी। सात सालों में इस सरकार ने उन तमाम गवर्नमेंट सेक्टर को बेचने का काम किया है। रेलवे से लेकर एयरपोर्ट, बीमा कंपनी, लोहा, तेल कंपनियां सभी बिक गए। उन्होंने कहा कि 35 प्रतिशत बेरोजगारी जहां बढ़ी है। वहीं 65 प्रतिशत पूंजीपतियों की कमाई में बढ़ोतरी हुई है। यह मोदी सरकार की सात साल की उपलब्धि रही है। संवैधानिक संस्थाओं पर कई चीजें थोपी गई, जो आपसी भाईचारा था, जो बंधुत्व था, वह तोड़ा गया। उन्होंने कहा कि संप्रदाय के नाम पर, वर्ग के नाम पर लोगों को आपस में लड़ाया गया। किसानों के अधिकार छीन ले गए। नौजवानों के रोजगार छीन लिए गए, महिलाओं की आबरू लूट ली गई। बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया। स्वास्थ्य सेवा में राजनीति की गई। यही मोदी सरकार की उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकार को तोड़ देना। निर्वाचित विधायकों को खरीदना, यह सात साल की उपलब्धि है। पिछले सात सालों में महंगाई, नोटबंदी, जीएसटी, रोजगार से लोगों को मारा गया। सात साल में एक भी उपलब्धि नहीं है। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in