serua-dabur-unpaved-road-washed-away-due-to-rain-traffic-disrupted
serua-dabur-unpaved-road-washed-away-due-to-rain-traffic-disrupted

बारिश से सेरूआ डाबर कच्ची सड़क बहा, आवागमन बाधित

गिरिडीह , 21 जून ( हि. स. )। जिले के लगभग इलाकों में लगातार पिछले पांच-छह दिनों से रुक-रुक कर हो रही वर्षा से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। वर्षा से खेत, तालाब, नदी आदि जलमगन हो गये हैं। वहीं बारीश की वजह से नदी में आये तेज बहाव के कारण गांवा प्रखंड स्थित सेरूआ से डाबर को जोड़ने वाली कच्ची सड़क पानी की तेज रफ्तार में बह गई। इससे ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोग डाबर जाने के लिए इसी कच्ची सड़क का प्रयोग करते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सेरूआ से डाबर गांव को पीसीसी पथ से जोड़ने के लिए कई बार विधायक, सांसद एवं एसडीएम को आवेदन दिया गया। लेकिन आज तक सड़क का निर्माण नहीं कराया गया है। यहां पर पीसीसी सड़क का निर्माण नहीं होने से हर बरसात में यह गांव के कच्ची सड़क टापू बन जाता है। वोट के समय में सभी नेता बड़े-बड़े आश्वासन देकर चले जाते हैं कि उनकी समस्या का समाधान हो जाएगा। बाद में चुनाव जीतने के बाद वे सभी वादों को भूल जाते हैं। ग्रामीणों ने शीघ्र ही सेरूआ से डाबर जोड़ने वाली कच्ची सड़क को पीसीसी के रूप में तब्दील करने की मांग की है। हिन्दुस्थान स़माचार /कमलनयन

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in