senior-junior-and-subjunior-national-jump-rope-competition-will-be-held-in-ranchi-from-september-24-to-26
senior-junior-and-subjunior-national-jump-rope-competition-will-be-held-in-ranchi-from-september-24-to-26

रांची में 24 से 26 सितंबर तक होगी सीनियर, जूनियर एवं सब.जूनियर राष्ट्रीय जंप रोप प्रतियोगिता

खूंटी, 28 जून(हि. स.)। सीनियरए जूनियर एवं सब जूनियर राष्ट्रीय जंप रोप प्रतियोगिता इसी वर्ष 24 से 26 सितंबर तक झारखंड की राजधानी रांची में होगी। सोमवार को भारतीय जंप रोप महासंघ की स्पेशल आमसभा की बैठक ऑनलाइन(वर्चुअल) जूम एप के माध्यम से महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीपी सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में इसका निर्णय लिया गया। बैठक में देश के विभिन्न राज्यों के अध्यक्ष, महासचिव, तकनीकी निदेशक व महासंघ के सम्मानित पदाधिकारी जूम एप वर्चुअल ऑनलाइन बैठक में शामिल हुए। इस संबंध में भारतीय जंप रोप महासंघ के तकनीकी प्रमुख एवं कोषाध्यक्ष और झारखंड जंप रोप एसोसिएशन के महासचिव संतोष प्रसाद ने बताया कि बैठक में झारखंड जंप रोप एसोसिएशन द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का वार्षिक कैलेंडर तैयार किया गया। कोविड-19 महामारी के प्रकोप को देखते हुए भारतीय जंप रोप महासंघ ने तय किया कि इस वित्तीय वर्ष में होने वाली सभी ऑफलाइन एवं ऑनलाइन की जो प्रतियोगिता एवं कार्यक्रम होंगे, उन्हें जोनल स्तर पर करने का निर्णय लिया गया। साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन लिए आयोजकों को दिशा निर्देश दिये गये। बैठक में भारतीय जंप रोप महासंघ के अध्यक्ष सीपी सिंह, झारखंड वरीय उपाध्यक्ष, अखिलेश दुबे , छत्तीसगढ़द्ध महासचिव दिलीप कुमार सिंह , उत्तर प्रदेशद्ध कोषाध्यक्ष सह तकनीकी प्रमुख संतोष प्रसाद सहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित थे। बताया गया कि जोनल स्तरीय जंप रोप नेशनल रेफरी कोच एवं तकनीकी सेमिनार का आयोजन नद कार्यक्रमों के अनुसार होगा - वेस्ट जोन 10.11 जुलाई पुणेए महाराष्ट्र, साउथ जोन 24.25 जुलाई 2021, तमिलनाडु, नॉर्थ जोन 31 जुलाई एवं 01 अगस्तए अमृतसरए पंजाब, ईस्ट जोन 07. 08 अगस्तए जमालपुरए बिहार, नॉर्थ ईस्ट जोन 21.22 अगस्तए गुवाहाटीए असम, में किया जायेगा। 16वीं व 17 वीं राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन 16 वी सीनियर, जूनियर एवं सब जूनियर राष्ट्रीय जंप रोप प्रतियोगिता का आयोजन 24 सितंबर से 26 सितंबर तक रांची में होगा। 17वीं सीनियर एवं सब जूनियर राष्ट्रीय जंप रोप प्रतियोगिता नवंबर माह के अंतिम सप्ताह में मुंबई, महाराष्ट्र होगी। 17वीं जूनियर राष्ट्रीय जंप रोप प्रतियोगिता का आयोजन 21 से 23 जनवरी 2022 तक गुवाहाटीए असम में किया जायेगा। द्वितीय फेडरेशन कप जंप रोप प्रतियोगिता 04 मार्च से 06 मार्च 2022 तक न्यू दिल्ली में होगी। ये सभी कार्यक्रम निश्चित स्थानों पर ऑफलाइन स्तर पर आयोजित किए जाएंगे। संतोष प्रसाद ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 14और 15 अगस्त को 24 घंटे के लिए ऑनलाइन जूम एप के माध्यम से जंप रोप कॉन्टेस्ट रिकॉर्ड खेल का आयोजन पूरे भारतवर्ष में एक साथ निःशुल्क किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में जितने भी प्रतिभागी भाग लेंगे, वे अपने.अपने स्थानों से ही जंप रोप खेल का प्रदर्शन करेंगेए जिसकी मॉनिटरिंग भारतीय जंप रोप महासंघ स्वयं करेगा। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in