rotary-damodar-valley-provided-cash-counting-machine-to-bank-of-baroda
rotary-damodar-valley-provided-cash-counting-machine-to-bank-of-baroda

बैंक ऑफ बड़ौदा को रोटरी दामोदर वैली ने उपलब्ध कराई कैश काउंटिंग मशीन

रामगढ़, 15 जून (हि.स.)। बैंक ऑफ बड़ौदा की रामगढ़ शाखा को रोटरी दामोदर वैली संस्था ने कैश काउंटिंग मशीन उपलब्ध कराई है। मंगलवार को संस्था के अध्यक्ष अमित साहू ने बताया कि सत्र 2020- 21 के समापन कार्यक्रम के साथ रोटरी दामोदर वैली का यह 53 वां प्रोजेक्ट है। संगठन का यह कारवां आगे भी निरंतर जारी रहेगा। इस अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक मनोज कुमार गुप्ता ने कहा कि रोटरी दामोदर वैली के द्वारा किया जा रहा काम काफी सकारात्मक एवं सराहनीय है। हमारे बैंक को कैश काउंटिंग मशीन मिलने से यहां के ग्राहकों को और भी सुविधा होगी और समय का भी बचत होगा। अमित साहू ने कहा कि इस सत्र में हमारे सदस्यों के द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण योगदान के लिए रोटरी दामोदर वैली के सभी सदस्य साधुवाद के पात्र हैं। इस कैश काउंटिंग मशीन को प्रदान करने में ब्लाइंड मार्केटिंग के प्रोपराइटर मुकेश कुमार अंबस्ट का योगदान रहा। इस अवसर पर रोटरी दामोदर वैली के सचिव रामप्रवेश गुप्ता, उपाध्यक्ष विकास जैन, कोषाध्यक्ष निलेश गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष धीरज सिंह, सुभाष जैन, नीरज चौधरी, इनकमिंग प्रेसिडेंट देवांशु शाहा, बैंक ऑफ बड़ौदा के नाजिर प्रिया, नीरज कुमार, सूरज कुमार, जूही कुमारी, वंदना कुमारी, दीपिका कुमारी, मिथिलेश कुमार, अरविंद कुमार, प्रेम कुमार, ममता कुमारी, सत्यनारायण महतो, रमेश कुमार समेत कई लोग शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार/अमितेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in