rotary-damodar-valley-assisted-for-the-marriage-of-daughter-of-poor-family
rotary-damodar-valley-assisted-for-the-marriage-of-daughter-of-poor-family

गरीब परिवार की बेटी की शादी के लिए रोटरी दामोदर वैली ने दी सहायता

23/04/2021 रामगढ़, 23 अप्रैल (हि.स.)। जिले में रोटरी दामोदर वैली और डिवाइन ओंकार मिशन लगातार गरीब परिवारों को मदद पहुंचा रहा है। शुक्रवार को भी इन दोनों संस्थाओं में शामिल समाजसेवी राजू बेतिया के द्वारा शहर के वार्ड नंबर 6 पतरातू बस्ती में एक गरीब परिवार की बच्ची की शादी के लिए राशन के साथ-साथ सैनिटाइजर और मास्क भी उपलब्ध कराया गया। राजू बेदिया ने कहा कि उनके संगठन के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के साथ-साथ दहेज प्रथा उन्मूलन पर भी काम किया जा रहा है। यही वजह है कि वे उन परिवारों के बीच जाते हैं जिन्हें उनकी ज्यादा आवश्यकता है। उन परिवारों की मर्यादा का ख्याल रखते हुए उनकी पहचान को भी गोपनीय रखा जाता है। बेटी की शादी के लिए आवश्यकतानुसार राशन के साथ-साथ जेवर और नगदी भी उपलब्ध कराया जाता है। ताकि समाज में उनका सम्मान बरकरार रहे। शुक्रवार को इस नेक काम में रामगढ़ थाना प्रभारी सुशील कुमार सिंह ने भी राजू बेदिया का उत्साहवर्धन किया। थाना प्रभारी के हाथों ही सामग्री जरूरतमंद परिवार को उपलब्ध कराई गई। थाना प्रभारी ने मौके पर कहा कि शादी विवाह में भीड़ भाड़ ना करें। 25 आदमी लड़की वाले से हो और 25 लड़के वाले से हो। इस मौके पर राजू बेदिया ने डिवाइन ओंकार मिशन के सचिव राजेश नेगी, रोटरी दामोदर वैली के अध्यक्ष अमित साहू का आभार प्रकट किया। हिन्दुस्थान समाचार/ अमितेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in