road-safety-month-concludes-with-run-for-safety-and-street-play
road-safety-month-concludes-with-run-for-safety-and-street-play

रन फॉर सेफ्टी व नुक्कड़ नाटक के साथ सड़क सुरक्षा माह का हुआ समापन

धनबाद, 16 फरवरी (हि.स.) । जिला परिवहन पदाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक यातायात सह नोडल पदाधिकारी सड़क सुरक्षा के नेतृत्व में 32 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत मंगलवार को रन फॉर सेफ्टी का आयोजन हुआ। एसएसपी असीम विक्रांत मिंज तथा पुलिस उपाधीक्षक यातायात राजेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया। इसमें जिला पुलिस बल के जवान, जिला परिवहन कार्यालय के सभी कर्मी, सड़क सुरक्षा सेल डीपीआईयू टीम, झारखंडी लोक सेवा संस्थान के कलाकार समेत लगभग दो सौ की संख्या में लोग शामिल हुए। इसका नेतृत्व एसएसपी कर रहे थे। धनबाद सिटी एसपी आर राम कुमार, डीएसपी सीसीआर जगदीश प्रसाद, ट्रॉफिक डीएसपी राजेश कुमार, डीएसपी मुख्यालय 02, यातायात प्रभारी राजेश्वर वर्मा, सार्जेंट मेजर अरुण किशन, सार्जेंट मसांग हांसदा, यातायात अधिकारी अशोक यादव भी इस दौड़ में भाग लेकर लोगों को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का संदेश दिया। मौके पर एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ने बताया कि एक महीने से 32वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिला परिवहन विभाग, यातायात पुलिस तथा सड़क सुरक्षा डीपीआईयू टीम द्वारा संयुक्त रूप से सड़क सुरक्षा जागरूकता संबधी कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य वाहन चालकों को जागरूक करने का रहा है। जागरूकता ही ऐसा माध्यम है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या को रोका जा सकता है। हिन्दुस्थान समाचार / बिमल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in