road-paved-for-construction-of-four-lane-elevated-road-in-ratu-road-tender-will-be-held-in-july-august-mp
road-paved-for-construction-of-four-lane-elevated-road-in-ratu-road-tender-will-be-held-in-july-august-mp

रातू रोड में फोर लेन एलिवेटेड रोड बनने का मार्ग प्रशस्त, जुलाई-अगस्त में होगा टेंडर : सांसद

रांची, 29 जून (हि. स.)। रांची के रातू रोड में एलिवेटेड रोड और नगड़ी में रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) निर्माण को नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) की ओर से तकनीकी स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। जुलाई-अगस्त में इसका टेंडर होगा और नवंबर से यहां कार्य शुरू हो जाएगा। इस आशय की जानकारी रांची के सांसद संजय सेठ ने दी। सेठ मंगलवार को नई दिल्ली में एनएचएआई के वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता के बाद सेठ ने कहा कि रातू रोड में प्रस्तावित एलिवेटेड रोड का मार्ग प्रशस्त हो गया है। जाकिर हुसैन पार्क से पिस्का मोड़ तक एलिवेटेड रोड का निर्माण होगा, जो एक तरफ गुमला और दूसरी तरफ कुडू के रास्ते को जोड़ेगा। ढाई किलो मीटर का यह एलिवेटेड रोड सिंगल पिलर पर बनेगा, जो फोरलेन होगा। उन्होंने बताया कि एलिवेटेड रोड के ऊपर और नीचे पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था भी होगी। इसके अतिरिक्त रातू रोड के सड़क को पूरा बनाया जाएगा। बिना किसी तोड़फोड़ के जितनी जगह है, उस अनुसार सड़क का निर्माण होगा। इसके लिए ट्रैफिक का डायवर्टेड प्लान भी बन चुका है। टेंडर के दो साल के अंदर का निर्माण होना है। इस एलिवेटेड रोड के नीचे जंक्शन बनाए जाने की भी योजना है। सेठ ने बताया कि नगड़ी में आरओबी निर्माण को भी तकनीकी स्वीकृति मिल गई है। 700 मीटर लम्बा यह आरओबी भी फोरलेन का होगा। जुलाई-अगस्त में इसका भी टेंडर होगा और नवंबर में यहां भी काम शुरू हो जाएगा। दो साल के अंदर इसका निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा। इस आरओबी के ऊपर भी पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था होगी। सांसद ने बताया कि तिलता चौक (रिंग रोड) पर बने फ्लाईओवर को लेकर भी एनएचएआई के अधिकारियों से चर्चा हुई। अधिकारियों ने बताया कि शीघ्र ही इसे आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। रांची-टाटा रोड पर चौका के समीप चावलीबासा के ग्रामीणों को हो रही समस्या से सांसद ने अधिकारियों को अवगत कराया। अधिकारियों ने कहा कि यहां अंडरपास का निर्माण किए जाने पर एनएचआई विचार कर रहा है। सांसद ने कहा कि अंडरपास का निर्माण होगा तो दुर्घटनाओं में कमी होगी और ग्रामीणों का आवागमन सुगम होगा। इस पर अधिकारियों ने शीघ्र सर्वे कराए जाने की बात सांसद से कही। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in