rims-advocate-amarendra-pradhan-resigns
rims-advocate-amarendra-pradhan-resigns

रिम्स के अधिवक्ता अमरेंद्र प्रधान ने दिया इस्तीफा

रांची, 11 मार्च (हि.स.)। झारखंड हाई कोर्ट में रिम्स का पक्ष रखने वाले अधिवक्ता अमरेंद्र प्रधान ने अपना इस्तीफा दे दिया है। अधिवक्ता अमरेंद्र ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री और शासी परिषद के अध्यक्ष बन्ना गुप्ता को अपना इस्तीफा सौंपा है। अधिवक्ता की ओर से सौंपे गए इस्तीफे के जरिए अवगत कराया है कि रिम्स की कार्यशैली बेहतर नहीं है, इसलिए वो अपना इस्तीफा दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि रिम्स के निदेशक डॉ. कामेश्वर प्रसाद के व्यवहार को लेकर भी वह नाराज थे। इस बाबत अधिवक्ता अमरेंद्र प्रसाद ने गुरुवार को बताया कि उनकी नियुक्ति शासी परिषद निकाय की ओर से की गई थी। इसीलिए उन्होंने अपना इस्तीफा शासी परिषद के अध्यक्ष को सौंपा है। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in