returning-officer-removed-before-counting-of-madhupur-vis-by-election
returning-officer-removed-before-counting-of-madhupur-vis-by-election

मधुपुर विस उपचुनाव की मतगणना से पूर्व हटाए गए रिटर्निंग ऑफिसर

23/04/2021 रांची, 23 अप्रैल (हि.स.)। मधुपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना से ठीक पहले रिटर्निंग ऑफिसर व एसडीओ को हटा दिया गया है। योगेंद्र प्रसाद पर भाजपा की ओर से लगातार सत्तारुढ़ दल झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो ) के पक्ष में रहकर काम करने के आरोप लगाए जा रहे थे। चुनाव आयोग के निर्देश पर राज्य सरकार ने मधुपुर उपचुनाव के लिए रिटर्निंग ऑफिसर योगेंद्र प्रसाद को बदलते हुए उद्योग विभाग के अंडर सेक्रेट्री नीरज कुमार सिंह को नए रिटर्निंग ऑफिसर बनाने का आदेश जारी किया है। साथ ही योगेंद्र प्रसाद को कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग रांची में योगदान देने को कहा गया है। मधुपुर विधानसभा चुनाव के लिए दो मई को मतगणना होनी है। इससे ठीक पहले रिटर्निंग ऑफिसर पर चुनाव आयोग ने कार्रवाई की है। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in