सैनिकों की शहादत की बदौलत हमारा देश सुरक्षित है : रंजन सिंह
सैनिकों की शहादत की बदौलत हमारा देश सुरक्षित है : रंजन सिंह

सैनिकों की शहादत की बदौलत हमारा देश सुरक्षित है : रंजन सिंह

रामगढ़, 26 जुलाई (हि.स.) । कारगिल विजय दिवस के 21 साल होने के उपलक्ष में भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ ने रविवार को दिगवार स्थित भाजपा के नए जिला कार्यालय में चंदन एवं अन्य फलदार पौधों का रोपण कर शहीद सैनिकों को श्रद्धा सुमन अर्पित की। मौके पर वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि 3 मई 1999 में जब हमारी सेना को पाकिस्तानी सेना और आतंकवादियों के द्वारा कारगिल में भारतीय सीमा के अतिक्रमण की सूचना मिली, तो भारतीय सैनिकों ने टाइगर हिल को अपने कब्जे में करने के लिए दिन रात दुर्गम एवं विषम परिस्थिति में अदम्य शौर्य और साहस का परिचय देते हुए कारगिल विजय पाया । इस असंभव और कठिन युद्ध में 500 से 600 सैनिकों ने अपनी जान की कुर्बानी देते हुए 26 जुलाई को कारगिल पर भारत का तिरंगा झंडा फहराया। इस अवसर पर सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक रंजन फौजी ने कहा कि यह दिन उन शहीद सैनिकों को याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित करने का है, जो हंसते-हंसते अपनी मातृभूमि की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए। यह दिन समर्पित है उन्हें जिन्होंने अपना आज हमारे कल के लिए बलिदान कर दिया। भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता ने कहा कि यह युद्ध भारतीय सेना के द्वारा किए गए ऐतिहासिक वीरता की याद सदियों तक दिलाता रहेगा। सैनिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक ब्रिज बिहारी सिंह यादव ने कहा कि इन शहीदों ने भारतीय सेना की बलिदान की सर्वोच्च परंपरा का निर्वहन किया, जिसकी सौगंध हर सिपाही तिरंगे के समक्ष लेता है। इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व सैनिक आरके सिंह, आनंद पांडेय, मनोज यादव, आनंद रावत, शिव शंकर शाह के साथ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश करमाली आदि उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/अमितेश/वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in