ranchi-residents-should-not-have-any-kind-of-inconvenience-deputy-commissioner
ranchi-residents-should-not-have-any-kind-of-inconvenience-deputy-commissioner

रांचीवासियों को किसी तरह की असुविधा ना हो: उपायुक्त

30/04/2021 रांची, 30 अप्रैल (हि.स.)। रांची जिले में विभिन्न दवा दुकानों में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों के साथ शुक्रवार को उपायुक्त छवि रंजन ने महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक के दौरान उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अपने-अपने शिफ्ट के दौरान गंभीरता से कार्य करें। उन्होंने कहा कि रांचीवासियों को किसी तरह की कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। मुनाफाखोरी, जमाखोरी करने वालों पर पैनी नजर रखें ताकि उन पर कार्रवाई की जा सके। दवा दुकान के बाहर रेट लिस्ट डिस्प्ले करने का निर्देश बैठक के दौरान उपायुक्त ने प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया कि वो दवा दुकानों से दवाइयों और सामग्रियों की हो रही खरीदारी पर नजर रखें। मजिस्ट्रेट यह सुनिश्चित करें कि दवा दुकान से दवाइयां या सामग्री अधिकतम खुदरा मूल्य से ज्यादा कीमत पर ना बेची जाए। प्रत्येक दुकान के बाहर रेट लिस्ट डिस्प्ले करवाने का निर्देश उपायुक्त ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को दिया। कोई भी व्यक्ति बिना डॉक्टर के प्रिसक्रिप्शन की दवाइयां ना खरीदें, जमाखोरी और मुनाफाखोरी ना हो। बैठक के दौरान सभी ड्रग इंस्पेक्टर को बताया गया कि शिकायत मिलने पर किस तरह से कार्रवाई की जानी है। उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि कुछ ऐसी दवाइयां भी हैं, जो दुकानों में नहीं मिलती। उन्होंने कहा कि ऐसी दुकानों की सूचना दें ताकि ड्रग इंस्पेक्टर और जिला प्रशासन उचित कार्रवाई कर सके। बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी रांची सदर उत्कर्ष गुप्ता, ड्रग इंस्पेक्टर और प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in