rameshwar-inaugurates-briquetting-plant-and-industrial-sewing-center-in-lohardaga
rameshwar-inaugurates-briquetting-plant-and-industrial-sewing-center-in-lohardaga

रामेश्वर ने किया लोहरदगा में ब्रिकेटिंग प्लांट और औद्योगिक सिलाई केंद्र का उद्घाटन

लोहरदगा, 31 मार्च (हि. स.)। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री रामेश्वर उरांव ने बुधवार को अपने लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र के किस्को के तिसिया ग्रामके लैम्पस बिल्डिंग में ब्रिकेटिंग प्लांट व प्रखंड कार्यालय के पुराने भवन में स्थापित औद्योगिक सिलाई केंद्र का उद्घाटन किया। उरांव ने कहा कि आज से ब्रिकेटिंग प्लांट स्थापित किया गया है। इसमें पेड़ के सूखे पत्ते से ईंधन के लिए ब्रिकेटिंग तैयार किया जा रहा है। प्रतिदिन ग्रामीणों द्वारा जंगल से पेड़ के सूखे पत्तों को चुनकर लाया जा रहा है, जिसके लिए उन्हें दो रूपये- किलो सूखे पत्ते की दर से भुगतान किया जा रहा है और इसके माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। इस प्लांट का संचालन स्थानीय वन अधिकार समिति व सहकारिता के द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। उरांव ने कहा कि अब स्कूली पोशाक भी लोहरदगा जिला में ही तैयार होगा। पूर्व में सरकार ड्रेस के फंड देती थी जिससे पोशाक खरीदा जाता था। लेकिन अब जेएसएलपीएस के सहयोग से यहीं ड्रेस का निर्माण होगा। बच्चों को पोशाक भी समय पर व गुणवत्ता वाली मिलेगी। इसके अलावा सेन्हा में स्वेटर निर्माण केंद्र भी खुलेगा। पेशरार में दरी निर्माण का कार्य प्रारंभ हो चुका है। स्कूल में मध्याहन भोजन के अंतर्गत अंडे की आपूर्ति के लिए मुर्गीपालन को बढावा दिया जायेगा, ताकि सभी को ताजा अंडा इसी जिले से आपूर्ति हो सके। पापड़ व अचार का व्यवसाय भी इसी जिले की महिला स्वयं सहायता समूह कर सकें। इसके लिए उन्हें प्रोत्साहित किया जायेगा। किसानों को दुग्ध व्यवसाय, मछली पालन के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा ताकि जिला अव्वल हो सके। रोजगार सृजन के ज्यादा से ज्यादा मौके ढूंढें जायेंगे। मौके पर राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि आज जिला विकास की ओर बढ़ रहा है। जिले में एक स्पोर्ट्स स्टेडियम का निर्माण भी जल्द कराया जाएगा। जिले में विकास के द्वार खुल चुके हैं। सभी माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल भेजें। खेल के मैदान में भेजें और आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें। यह जो सिलाई केंद्र खुला है यह अवसर है आगे बढ़ने का। हमारे पास अच्छे साधन है जो इसके लिए अधिक से अधिक लोग इस केंद्र से जुड़कर अपनी आय बढ़ाएं। यहां के लोग हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए मेहनत करें और आगे बढ़ने के लिए कदम से कदम मिलाकर साथ में आगे बढ़े। इस जिला का विकास करने के लिए अपना योगदान दें। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in