Rajmahal Area of ECL won many important awards
Rajmahal Area of ECL won many important awards

ईसीएल की राजमहल एरिया ने जीते कई महत्वपूर्ण पुरस्कार

गोड्डा, 28 दिसंबर (हि.स.)। ईसीएल की राजमहल एरिया ने गुणवत्ता जागरूकता पखवाड़ा के तहत बेहतर कार्य को लेकर विभिन्न श्रेणी में पूरे ईसीएल में अपना परचम लहराया है। ईसीएल के झांझरा एरिया में आयोजित कार्यक्रम में कोल इंडिया के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल ने राजमहल एरिया को 'ओवरऑल बेस्ट परफॉर्मेंसिंग एरिया' तथा 'बेस्ट ग्रेड कन्फर्मेशन' श्रेणी में प्रथम पुरस्कार का मेडल एरिया के महाप्रबंधक प्रभारी डीके नायक को सौंपा। इसके अलावा बेस्ट वर्किंग माइंस का द्वितीय पुरस्कार भी राजमहल एरिया को प्राप्त हुआ है। कोयला गुणवत्ता एवं छवि पुनर्जन्म शीर्षक से आयोजित इस कार्यक्रम में कोल इंडिया के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल सहित ईसीएल के सीएमडी प्रेम सागर मिश्रा एवं अन्य सभी वरीय अधिकारियों की उपस्थिति में राजमहल की विपणन एवं क्वालिटी की टीम को सम्मानित किया गया। राजमहल परियोजना के क्षेत्रीय कार्यालय में सोमवार को महाप्रबंधक प्रभारी ने अपने सभी अधिकारियों को इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि परियोजना दूरगामी लक्ष्य को लेकर कार्य कर रही है। इसमें सभी स्तर से बेहतर कार्य करने से ही ऐसी उपलब्धियां प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि आगे भूमि अधिग्रहण एवं पुनर्वास श्रेणी में भी पूरी टीम को अवार्ड प्राप्त करना है। उन्होंने बताया कि यह परियोजना के इतिहास में पहली बार हुआ है जब राजमहल के कोयले के मुख्य क्रेता एनटीपीसी कहलगांव एवं फरक्का ने पत्र देकर कोयला की गुणवत्ता को बेहतर एवं सुचारु आपूर्ति के लिए प्रबंधन को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि नए लक्ष्य को देखते हुए राजमहल के सेलोपॉइंट को और भी दुरुस्त किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/रंजीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in