धनबाद में राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर में ऑन लाइन पैरेंट व टीचर मीटिंग संपन्न ।
धनबाद में राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर में ऑन लाइन पैरेंट व टीचर मीटिंग संपन्न ।

धनबाद में राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर में ऑन लाइन पैरेंट व टीचर मीटिंग संपन्न ।

धनबाद, 26 जुलाई (हि.स.) । राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर धनबाद में अभिभावक शिक्षक गोष्ठी संपन्न हुई। जिसमें कक्षा शिशु प्रवेश से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के अभिभावकों ने भाग लिया। अभिभावकों ने रूटीन के आधार पर ऑन लाइन ली जा रही कक्षाओं को प्रभावी बताया। ज्ञात हो कि राजकमल धनबाद ऑन लाइन कक्षाओं के साथ साथ वॉट्सएप पर भी टीचिंग मैटेरियल एवं यु ट्यूब पर वीडियो बच्चों को उपलब्ध करा रहा है। इस बात पर भी अभिभावकों ने संतोष व्यक्त किया है। कक्षा प्रथम से लेकर कक्षा पंचम तक के अभिभावकों ने बताया कि प्रारंभ में छोटे बच्चे गूगल मीट द्वारा ली जा रही कक्षाओं से अलग थे। किंतु कक्षाओं से जुड़ जाने के बाद वे के काफी आकर्षित हुए, अब उनकी रुचि बढ़ रही है। गोष्ठी चार घण्टे तक चली। इस क्रम में एक एक अभिभावकों की जिज्ञासाओं का भी समाधान कक्षाचार्यों ने किया । विद्यालय के प्राचार्य सुमन्त कुमार मिश्रा ने बताया कि लॉक डाउन के कारण विगत चार महीनों से अभिभावकों से संवाद संभव नहीं हो पाया था। इस कारण अभिभावकों के मन में अपने बच्चों की शिक्षा को लेकर कई तरह की दुविधाएं थीं जिसका समाधान करना आवश्यक था। इसलिए गूगल मीट के माध्यम से अभिभावक शिक्षक गोष्ठी आयोजित की गई। प्राचार्य श्री मिश्रा ने कहा कि विद्यालय हमेशा से ही अभिभावकों व बच्चों के अध्ययन को लेकर काफी चिंतित रहता है , और हमेशा से बच्चों के साथ रहा है । कोरोना काल में भी विद्यार्थियों की शिक्षा के लिए विद्यालय दृढ़ संकल्पित है। इस गोष्ठी का संयोजन बालिका विभाग की उप प्राचार्या उमा मिश्रा एवं बालक विभाग के उप प्राचार्य मनोज कुमार ने किया। यह जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी तापस कुमार घोष ने दी है। हिन्दुस्थान समाचार / बिमल चक्रवर्ती /सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in