raid-in-galla-businessman39s-shop-pds-grain-recovered-two-arrested
raid-in-galla-businessman39s-shop-pds-grain-recovered-two-arrested

गल्ला व्यवसायी के दुकान में छापेमारी, पीडीएस का अनाज बरामद, दो गिरफ्तार

धनबाद, 08 जून (हि.स.)। धनबाद जिला आपूर्ति विभाग की टीम ने मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर कतरास पुलिस के सहयोग से कतरास हटिया स्थित सावित्री ट्रेडर्स गल्ला थोक दुकान में छापेमारी कर 38 बोरा चावल और 7 बोरा गेहूं जब्त कर लिया। सूचना मिली थी कि गरीबों को मिलने वाला चावल और गेहूं की कालाबजारी कर यहां खपाया जा रहा है, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। इस दौरान धनबाद डीएसओ भोगेंद्र ठाकुर भी मौके पर पहुंच मामले की छानबीन की। इस संबंध में डीएसओ ने कहा कि सूचना मिली थी कि गरीबो को दिया जाने वाला चावल और गेहूं को इस दुकान में अवैध तरीके से खरीदा और बेचा जाता है। इसके बाद टीम गठित कर यहाँ भेजा गया, जिसके बाद सूचना का सत्यापन भी हुआ। छापेमारी दल में शामिल जिला पणन पदाधिकारी एस.एस.सिन्हा ने बताया कि दुकान संचालक सुनील जयसवाल ने पूछताछ में स्वीकारा है कि यह अनाज लाल कार्डधारकों द्वारा उनके दुकान में बेचा गया है। उनकी लिखित शिकायत पर दुकान संचालक सुनील जयसवाल और दुकान का स्टाफ संजय दुबे के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया गया है। साथ ही दोनों आरोपी की गिरफ्तारी भी कतरास पुलिस के द्वारा की गई है। साथ ही पूरे मामले की छानबीन जारी है। हिन्दुस्थान समाचार/राहुल कुमार झा

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in