32 वें सड़क सुरक्षा माह के तहत हुआ कार्यक्रम का आयोजन
रामगढ़, 09 फरवरी (हि.स.) । सड़क हादसोंं पर लगाम लगाने के लिए 32 वें सड़क सुरक्षा माह के तहत रामगढ़ परिवहन कार्यालय और पुनदाग टोल प्लाजा की ओर से सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीओ कीर्ति श्री, डीटीओ सौरभ प्रसाद, पुनदाग टोल प्लाजा के प्रोजेक्ट मैनेजर चेतन, एनएचएआई के अधिकारी व इंजीनियर ने दीप जलाकर की। इस दौरान एसडीओ ने कहा कि सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया जाना चाहिए, ताकि सड़क दुर्घटना में कमी आए। लोग अपनी सुरक्षा के साथ-साथ परिवार को भी सुरक्षित रख सकें। डीटीओ ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह में 'सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा' मंत्र के तहत यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा। सड़क सुरक्षा महीना पूरे जिले में 18 जनवरी से 17 फरवरी तक मनाया जा रहा है। टोल प्लाजा में 9 फरवरी से लेकर 11 फरवरी तक सड़क सुरक्षा के कई कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। इनमें आई चेक अप कैंप, ड्राइवरों के लिए हेल्थ चेकअप कैंप लगाया जाएगा । एसडीओ ने लोगों से अपील की है कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन आवश्यक रूप से करें। विशेषकर युवा वर्ग से अपील करते हुए कहा कि जब भी दो पहिया वाहन का प्रयोग करें तो हेलमेट अवश्य पहनें। अपनी गाड़ी का रखरखाव और सिटी में चलने पर स्कूल व हॉस्पिटल के पास हॉर्न ना बजाएं। साथ ही गाड़ी के सभी वैध कागजात भी लेकर साथ में चलें। आप सुरक्षित रहिएगा तो परिवार सुरक्षित रहेगा। हिन्दुस्थान समाचार/अमितेश-hindusthansamachar.in