police-crackdown-on-coal-smuggling-through-damodar-river-large-amount-of-coal-seized
police-crackdown-on-coal-smuggling-through-damodar-river-large-amount-of-coal-seized

दामोदर नदी के रास्ते कोयला तस्करी पर पुलिस कार्रवाई, भारी मात्रा में कोयला जब्त

धनबाद, 16 अप्रैल (हि. स.) । झरिया के सुदामडीह थाना क्षेत्र स्थित दामोदर नदी के रास्ते भारी मात्रा में अवैध कोयला तस्करी की गुप्त सूचना के आधार पर सीआईएसएफ, सुदामडीह पुलिस और बोकारो की अमलाबाद पुलिस ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से छापामार कर भारी मात्रा में अवैध कोयला सहित बड़े वाहन के दो टयूब और दो साइकिल जब्त किया है। पुलिस की इस संयुक्त छापेमारी से बोकारो के अमलाबाद ओपी और धनबाद जिला के सुदामडीह थाना क्षेत्र में अवैध कोयला तस्करो में हड़कंप मच गया है। छापेमारी को लेकर सुदामडीह थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक ने बताया कि अमलाबाद ओपी और सुदामडीह की पुलिस द्वारा शुक्रवार को बाई क्वाटर स्थित दामोदर नदी के किनारे अवैध कोयला कारोबारियों के खिलाफ संयुक्त रूप से छापेमारी की गई है। इसमें भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान सभी कोयला तस्कर भागने में सफल रहे। उन्होंने बताया कि फिलहाल जब्त कोयले को थाना ले जाया जा रहा है और इस अवैध कोयला तस्करी से जुड़े लोगों की जांच की जा रही है। किसी भी हाल में कोयला तस्करो को बख्शा नहीं जाएगा। लगातार अवैध कोयला तस्करो के खिलाफ छापेमारी अभियान जारी रहेगा। बता दें कि धनबाद के सुदामडीह थाना और भौरा थाना क्षेत्र स्थित पड़ने वाले दामोदर नदी के रास्ते सैकड़ों की संख्या में प्रतिदिन कोयला चोर धड़ल्ले से कोयले की तस्करी कर बोकारो ले जाते है, जहां चोरी के कोयले को अवैध भठ्ठों में अधिक दामों पर बेचा जाता है। हिन्दुस्थान समाचार/ राहुल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in