लातेहार में  पीएलएफआई का उग्रवादी गिरफ्तार
लातेहार में पीएलएफआई का उग्रवादी गिरफ्तार

लातेहार में पीएलएफआई का उग्रवादी गिरफ्तार

लातेहार, 26 जुलाइ (हि.स.)। जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के मरमर गांव से पुलिस ने पीएलएफआइ के उग्रवादी विनोद गंझु को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से उग्रवादियों का पर्चा समेत अन्य सामान बरामद किए। गिरफ्तार उग्रवादी चंदव के मरमर गांव का रहने वाला है। यह भट्ठा संचालक से रंगदारी मांगने जा रहा था। इस सबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी बीरेंद्र कुमार राम ने बताया कि चंदवा पुलिस रविवार को पेट्रोलिंग पर निकली थी। इसी दौरान सामने से दो लोग मोटरसाइकिल से आते दिखे। पुलिस को आता देख दोनों मोटरसाइकिल छोड़कर जंगल की ओर भागने लगे। इसपर पुलिस शक के आधार पर उन्हें पकड़ने दौड़ी। इसमें विनोद गंझु को पुलिस ने धर दबोचा। जबकि प्रदीप गंझु भागने में सफल रहा। गिरफ्तार व्यक्ति की तलासी के दौरान पुलिस को पीएलएफआइ का पर्चा समेत अन्य आपति जनक नक्सली सामाग्री और एक बिना नंबर प्लेट लगा मोटरसाइकिल भी जब्त किया गया। पुछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह पीएलएफआइ के लिए दो भट्ठा संचालकों से रंगदारी वसुलने जा रहा था। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया। हिंदुस्थान समाचार/ राजीव/ वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.