playing-with-people39s-religious-sentiments-and-faith-is-not-wasted-zubair-ahmed
playing-with-people39s-religious-sentiments-and-faith-is-not-wasted-zubair-ahmed

लोगों की धार्मिक भावना और आस्था से खिलवाड़ बर्दास्त नहीं: जुबैर अहमद

खूंटी, 02 अप्रैल(हि .स.)। झामुमो के खूंटी जिलाध्यक्ष.मो जुबैर अहमद के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने शनिवार को रनिया प्रखंड के डाहू गांव के ग्रामीणों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली। गौरतलब है कि रनिया प्रखंड के मौजा.डाहू के बाहा सरना सह भेंडा सरना पूजा स्थल में वन विभाग के कर्मियों द्वारा जबरन धमकी देकर ट्रेंच कटिंग कर दी। ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग के कर्मचारियों ने उनकी धार्मिक आस्था के साथ खिलवाड़ किया है। इस घटना से उनकी आस्था को ठेस लगी है। झामुमो के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी युवा नेता सुदीप गुड़िया की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में ग्रामीणों ने पूरी घटना की जानकारी जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद व अन्य नेताओं को दी। ग्राम सभा में उपस्थित अलग.अलग मौजा से आए ग्राम प्रधान एवं पंचों द्वारा कहा गया कि वन कर्मियों को बार.बार अवगत कराया जा रहा था कि यह सरना स्थल है। इस स्थान पर हमारे पूर्वजों द्वारा कई पीढ़ियों से लगातार पूजा अर्चना होती आ रही हैए पर कर्मचारियों ने उनकी एक नहीं सुनी और जबरन बुलडोजर द्वारा ट्रेंच कटिंग करा दी। इसके पूर्व वन कर्मियों को सूचना देकर ग्राम सभा की बैठक में भी बुलाया गया था। बैठक में वन कर्मियों ने पुलिस-प्रशासन की धमकी देते हुए प्रत्येक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराने की धमकी दी गयी थी। ग्रामीणों ने कहा कि मौजा डाहू के बाहा सरना व भेंडा सरना पूजा स्थल को अशुद्ध किया गया है। इससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। मुख्य अतिथि जुबैर अहमद ने कहा कि वन विभाग के कर्मचारियों की मनमानी नहीं चलेेगी। उन्हें ग्रामीणों की धार्मिक भावना और आस्था से खिलवाड़ करने नहीं दिया जायेगा। सुदीप गुड़िया ने कहा कि आदिवासी हमेशा से ही प्रकृति की पूजा करता आ रहा है। राज्य सरकार द्वारा सरना धर्म कोड झारखंड विधानसभा में लागू करने व केंद्र को प्रस्ताव भेजा गया है। उनके द्वारा कहा गया कि हमारे पूर्वज आदिकाल से ही प्राकृतिक सरना स्थल पूर्वजों की धरोहर व आस्था का केंद्र रहा है। इसका अपमान नहीं होने देंगे। उन्होंने दोषी वनकर्मियों को निलंबित करने की मांग की। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in