plasma-and-blood-components-will-now-be-available-in-sadar-hospital
plasma-and-blood-components-will-now-be-available-in-sadar-hospital

सदर अस्पताल में अब मिलेगी प्लाज्मा और ब्लड कंपोनेंट की सुविधा

15/05/2021 रांची, 15 मई (हि. स.)। राजधानी रांची के सदर अस्पताल में अब प्लाज्मा और ब्लड कंपोनेंट की सुविधा मिलेगी। अस्पताल में ब्लड प्रोसेसिंग के लिए ब्लड बैंक में सेपरेटर मशीन लगाने की तैयारी है। बताया गया है कि 70 लाख की ब्लड सेपरेटर मशीन पहुंचने के बाद ब्लड बैंक में सिविल वर्क का काम तेज कर दिया गया है। अगले महीने से यहां ब्लड प्रोसेसिंग की सुविधा मिलने लगेगी। इससे प्लाज्मा और ब्लड कंपोनेंट की समस्या दूर हो सकेगी। बताया गया है कि सदर अस्पताल बिल्डिंग में ही ब्लड स्टोरेज यूनिट बनाई गई है। नई मशीन आ जाने के बाद प्रोसेस यूनिट भी रखी जाएगी ताकि मरीजों को तत्काल ग्रुप मैच कराने के बाद ब्लड दिया जा सके। फिलहाल ब्लड कॉम्पोनेंट्स की सुविधा सदर के ब्लड बैंक में उपलब्ध नहीं है। इसके लिए रिम्स व प्राइवेट ब्लड बैंकों पर ही निर्भर रहना पड़ता है। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in