plantation-campaign-carried-out-in-prc-camp-premises-in-marwari-yuva-manch
plantation-campaign-carried-out-in-prc-camp-premises-in-marwari-yuva-manch

मारवाड़ी युवा मंच में पीआरसी कैंप परिसर में चलाया पौधारोपण अभियान

रामगढ़, 24 जून (हि.स.)। रामगढ़ शहर के मारवाड़ी युवा मंच ने पंजाब रेजिमेंटल सेंटर कैंप परिसर के अंदर पौधारोपण अभियान चलाया। इस अभियान में सेना के अधिकारियों और जवानों ने भी हिस्सा लिया। इस मौके पर मारवाड़ी युवा मंच के जिलाध्यक्ष मिलिंद अग्रवाल ने बताया कि संगठन लगातार पौधारोपण अभियान चला रही है। उन्होंने इस अभियान का स्लोगन "सांसे हो रही है कम, आओ पेड़ लगाएं हम" बनाया है। गुरुवार को पंजाब रेजिमेंटल सेंटर में करीब 200 पौधे लगाए। जिसमें, अमरूद, जामुन, आंवल, मैगनी, शीशम आदि पौधे शामिल हैं। मंच सदस्यों ने संकल्प लिया कि बढ़ते प्रदूषण एवं ग्लोबल वार्मिंग को देखते हुए पौधारोपण कार्यक्रम निरंतर जारी रखेंगे। निलिंद अग्रवाल ने कहा कि कहा कि पीपल, बरगद, नीम, बेल आदि ऐसे पौधे है, जो सबसे ज्यादा आक्सीजन देते है। पेड़-पौधे जहां हरियाली बढ़ाते है वही लोगों को गर्मी में छाया भी प्रदान करते है। अगर पेड़ खत्म हुआ तो मानव जीवन पर खतरा मंडराने लगेगा।पौधरोपण कार्यक्रम को सफल बनाने में सेना के अधिकारियों के साथ साथ कार्यक्रम संयोजक , उपाध्यक्ष रितेश अग्रवाल, राहुल शर्मा, राहुल जैन, आशीष अग्रवाल, विकास गोयल आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/ अमितेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in