perform-ritual-rituals-across-india-on-may-20-milind-parande
perform-ritual-rituals-across-india-on-may-20-milind-parande

संपूर्ण भारत में 20 मई को करें अनुष्ठान पूर्वक आराधना: मिलिंद परांडे

रांची, 17 मई (हि.स.)। विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा कि हमारी परिकल्पना "नर सेवा नारायण सेवा" की रही है, यही हमारी सांस्कृतिक विरासत है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को कोविड-19 के दिशा-निर्देश को पालन करते हुए ऑक्सीजन उपलब्ध कराने, एंबुलेंस, राशन, भोजन, संक्रमित शवों का दाह- संस्कार करने में सहयोग प्रदान करने की अपील की। परांडे सोमवार को विश्व हिंदू परिषद,पटना क्षेत्र (झारखण्ड-बिहार) में कोविड-19 महामारी को लेकर किये गये सेवा कार्यो की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कई सम्मानित कार्यकर्ताओं एवं आम जनता के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि इस महामारी के संकट से मुक्त होने के लिए 20 मई को संपूर्ण भारत में अनुष्ठान पूर्वक आराधना किया जाएगा। उन्होंने इस क्षेत्र के समस्त हिन्दू जनमानस से अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी का प्रकोप खत्म हो एवं असामयिक निधन कार्यकर्त्ता एवं जनता के आत्मा को सद्गति प्राप्त हो ऐसी संकल्प लेकर अपने-अपने घरों में अपने-अपने आराध्य देवों का अनुष्ठान पूर्वक आराधना करें, हनुमान चालीसा पाठ करें और महाआरती करें। पश्चिम बंगाल में हिंदू को पलायन के लिए मजबूर किया जा रहा उन्होंने पश्चिम बंगाल की स्थिति पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि बंगाल की स्थिति आज कश्मीर की जैसी हो चुकी है। वहां के हिंदू को पलायन के लिए मजबूर किया जा रहा है। उनके घरों को जलाया जा रहा है। दुकानों, घरों, प्रतिष्ठानों को लूटा जा रहा है। मां बहनों पर दुर्व्यवहार,अत्याचार किया जा रहा है। धर्मांतरण के लिए मजबूर किया जा रहा है।आज वहां के प्रशासन मूकदर्शक बनते हुए टीएमसी एवं जिहादी गुंडों के समक्ष घुटने टेके हुए हैं। उन्होंने कहा संपूर्ण भारत के हिंदुओं को सजग होकर इस विषय पर गहरी चिंतन करना चाहिए तथा उनके सहयोग के लिए आगे आना चाहिए। झारखंड प्रांत मंत्री डॉ० बिरेन्द्र साहु ने कहा कि ई-बैठक में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और दुर्गा वाहिनी के आवासीय कार्यकर्ता विकास वर्ग 15 मई से 15 जून के बीच आयोजित करने तथा 21 मई को दुर्गा वाहिनी की बहनों के द्वारा सीता नवमी कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया। बैठक में क्षेत्र संगठन मंत्री आकारपु केशव राजू, क्षेत्र मंत्री वीरेंद्र विमल, झारखंड प्रांत मंत्री डॉ०बिरेन्द्र साहु , उत्तर बिहार प्रांत मंत्री राजकिशोर सिंह, दक्षिण बिहार प्रांत मंत्री परशुराम प्रसाद, झारखंड प्रांत संगठनमंत्री देवी सिंह, अशोक श्रीवास्तव, गिरजा शंकर पांडेय सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in