penalty-recovered-from-those-who-did-not-accept-the-ban
penalty-recovered-from-those-who-did-not-accept-the-ban

पाबंदी को नहीं मानने वालों से वसूला जुर्माना

रांची, 03 मई (हि.स.)। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार पर लगाम लगने के लिए राज्य में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह लगाया गया है। दिन के तीन बजे के बाद बगैर वजह घरों से निकलने पर पाबंदी है। सरकार के इस तमाम प्रयास के बाद भी कुछ लापरवाह लोग पाबंदियों को नहीं मान रहे हैं और बहाना बना कर पुलिसवालों का चकमा देेने का प्रयास कर रहे है। ऐसा ही नजारा साेमवार की रात जेल चौक पर देखने को मिला। सिग्नल पर आमदिनों की तरह वाहनों की भीड़ लगी थी। पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने कुछ लोगों से घर से निकलने का कारण पूछा, तो वे तरह-तरह का बहाना बना रहे थे। कोई अंतिम संस्कार, कोई मैयत तो कोई मरीज काे देख लौटने की बात कर रहे थे। इनमें कुछ लोग तो सही थे, लेकिन कई लोग पुलिस को झूठ बोल रहे थे। ऐसे लोगों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने जुर्माना भी लगाया। साथ ही प्राथमिकी दर्ज करने की चेतावनी दी। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in