parents39-union-protested-against-the-collection-of-fees-in-school-by-putting-a-black-badge
parents39-union-protested-against-the-collection-of-fees-in-school-by-putting-a-black-badge

स्कूल में फीस वसूली के खिलाफ अभिभावक संघ ने काला बिल्ला लगाकर जताया विरोध

रामगढ़, 28 मई (हि.स.)। स्कूल प्रबंधन द्वारा लॉकडाउन के दौरान फीस वसूली के मुद्दे पर अभिभावक संघ का आंदोलन लगातार जारी है। शुक्रवार को झारखंड अभिभावक संघ के आह्वान पर रामगढ़ जिले में संघ के सदस्यों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान अभिभावकों ने सोशल मीडिया पर लाइव प्रसारण कर स्कूल प्रबंधन द्वारा किए जा रहे हैं मनमानी की चर्चा की। संघ के रामगढ़ प्रभारी रविशंकर राय ने कहा कि राज्य सरकार अपने ही बनाये गए कानून को प्राइवेट स्कूलों में लागू करा पाने में विफल है। झारखंड शिक्षा संशोधन अधिनियम 2017 और राज्य सरकार के आदेश का पालन सुनिश्चित कराने को लेकर फेसबुक लाइव के माध्यम से निजी स्कूल की मनमानी व सरकार के चुप्पी के विरोध में काली पट्टी बांध कर व प्ले कार्ड के माध्यम से अपना विरोध प्रदर्शन किया गया। संघ ने कहा कि राज्य सरकार समय रहते संघ की मांगों को गंभीरता पूर्वक देखें और अपने आदेश और कानून का पालन सुनिश्चित करे। अन्यथा लॉकडाउन में भी अभिभावक सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं। आंदोलन के क्रम में 30 मई को ट्विटर अभियान हैस्टैग के माध्यम से चलाया जाएगा। जिसमें राज्य स्तर पर अभिभावक अपनी पीड़ा से और स्कूलों की मनमानी के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करा सके। विरोध प्रदर्शन में डॉ पुस्पा श्रीवास्तव, कैप्टन प्रदीप मोहन सहाय, महेन्दर राय, रामदीन कुमार, आलोक गैरा, अजय कुमार, बरुन सिंह सहित कई लोग शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार/ अमितेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in