oxygen-plant-will-be-constructed-in-koderma-sadar-hospital-mp
oxygen-plant-will-be-constructed-in-koderma-sadar-hospital-mp

कोडरमा सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का होगा निर्माण : सांसद

कोडरमा, 30 जून (हि. स.)। कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने बुधवार को सदर अस्पताल परिसर में पीएम केयर फंड से निर्माण होने वाले ऑक्सीजन प्लांट स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सिविल सर्जन एवं अन्य अधिकारियों से जानकारी ली एवं कई दिशा निर्देश दिए। सांसद ने सदर अस्पताल परिसर में 200 वेड के निर्माणाधीन सदर अस्पताल भवन के संबंध में भी जानकारी ली। पत्रकारों से बात करते हुए सांसद ने कहा कि पीएम केयर फंड से ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण होना है, जो गुरुवार से शुरू हो जाएगा। सदर अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण होने से मरीजों को काफी सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही यहां कंसंट्रेटर की भी व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व प्रधानमंत्री फंड से वेंटीलेटर की भी व्यवस्था की गई है। निरीक्षण के उपरांत सांसद सदर अस्पताल परिसर स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पहुंची और वहां टीका लगवाने के लिए पहुंचे लोगों से बात की। उन्होंने लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करते हुए कहा कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन जरूरी है। सांसद ने वैक्सीन लगा रही नर्स संजू कुमारी एवं अन्य से भी बात की और उनके द्वारा कोविड-19 के समय निरंतर किए जा रहे कार्यों की सराहना की। हिंदुस्थान समाचार/ संजीव

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in