organized-blood-donation-camps-at-state39s-blood-fund-centers-on-hull39s-day
organized-blood-donation-camps-at-state39s-blood-fund-centers-on-hull39s-day

हूल दिवस पर राज्य के रक्तकोष केंद्रों पर रक्तदान शिविर का आयोजन

रांची, 30 जून (हि.स.)। सदर अस्पताल परिसर स्थित झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति (जेएसएसीएस) की ओर से बुधवार को हूल दिवस के उपलक्ष्य पर राज्य के सभी रक्तकोष केंद्रों पर विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन कर झारखंड के वीर शहीदों को नमन किया गया। उल्लेखनीय है कि विगत 14 जून विश्व रक्तदाता दिवस के दिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तथा अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग अरुण कुमार सिंह के द्वारा शहीदों को नमन करने के उद्देश्य एक विशेष रक्तदान कैलेंडर जारी किया गया था। इस कैलेंडर के माध्यम से रक्तदान शिविरों का आयोजन राज्य के शहीदों के जयंती तथा पुण्यतिथि पर किया गया है। जेएसएसीएस के परियोजना निदेशक भुवनेश प्रताप सिंह ने बताया कि झारखंड के वीर सपूतों तथा क्रांतिकारियों को विशेष महत्व देते हुए इस तरह के रक्तदान शिविरों का आयोजन समिति की ओर से समय-समय पर की जा रही है ताकि जरूरतमंद लोगों के लिए पर्याप्त मात्रा में रक्त संग्रह का कार्य किया जा सके। कैलेंडर को धरातल पर उतारने के लिए आज हूल दिवस के अवसर पर कई सारे रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया। इसमें आम लोगों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं ने जागरूकता के साथ रक्तदान किया। राज्य के सभी जिलों एवं महत्वपूर्ण रक्तकोष केंद्रों पर रक्तदान शिविर का आयोजन करने में उपनिदेशक (बीटीएस) डॉ चंद्रप्रकाश चौधरी सहायक निदेशक (वीबीडी) जूली नीता सोके सहित सभी रक्तकोष के प्रभारी एवं कर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in